27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा के मेहुस,नेपाल के जनकपुर व सीतामढ़ी में करा चुके हैं यज्ञ

शेखपुरा : साधारण कद काठी और पहनावे से अपनी पहचान रखने वाले मेहुस गांव के अरविंद जी महाराज को लोग बितजली बाबा के नाम से भी जानते हैं. पिछले एक दशकों में उन्होंने अपनी पहचान एक साधारण के रूप में तो जरूर बनाया है. लेकिन वे देश में अमन और तरक्कती को लेकर यज्ञ कराने […]

शेखपुरा : साधारण कद काठी और पहनावे से अपनी पहचान रखने वाले मेहुस गांव के अरविंद जी महाराज को लोग बितजली बाबा के नाम से भी जानते हैं. पिछले एक दशकों में उन्होंने अपनी पहचान एक साधारण के रूप में तो जरूर बनाया है. लेकिन वे देश में अमन और तरक्कती को लेकर यज्ञ कराने के लिए खास पहचान बनाते हैं.

सोमवार को लेकर यज्ञ कराने के लिए खास पहचान बाते हैं. सोमवार को मेहुस गांव में श्री एकादस कुंडीय महारूद्र यज्ञ की तैयारी में जुटे अरविंद जी महाराज ने बताया कि इसके पूर्व उन्होंने अपने निजी श्रोतों और श्रद्धालुओं के सहयोग से नेपाल के जनकपुर सीतामढ़ी के भीट्ठा मोड़ एवं मेहुस गांव में महारूद्र यज्ञ करवाया है. देश में शांति और भाईचारे को लेकर उन्हें शंकराचार्य महाराज ने मार्गदर्शन दिया था.

इसके पूर्व करीब दस वर्ष पहले अरविंद जी महाराज ने शराब से तौबा करने के लिए ढोलहा के साथ भव्य पूजा का आयोजन किया था. इसके बाद भी वे जब शंकराचार्य जी महाराज से मुलाकात की तब उन्होंने यज्ञ कराने का रास्ता दिखाया था. इसके बाद उक्त मेहुस गांव में जमीन और मकान बेच कर यज्ञ की शुरुआत की और सिलसिला आज भी जारी हे.

मेहुस में 11 जून से शुरू होने वाले महायज्ञ को लेकर अरविंद जी महाराज पिछले एक वर्ष से अन्न त्यागे हैं. वे खोवा और पानी खाकर ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इधर अरविंद जी महाराज ने कहा कि 21 जून को यज्ञ के समापन के बाद बचे प्रसाद को ग्रहण कर उसी स्थान पर अपनी बची उम्र को गुजार देंगे.

इसके साथ ही आहार के रूप में अंतिम सांस तक तुलसी और जल ही सिर्फ ग्रहण करते रहेंगे.
मेहुस में महारुद्र यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में उत्साह
रास्ते में गुजरने वालों को चाय और लिट्टी के साथ शरबत और लस्सी का हो रहा वितरण
शेखपुरा : सदर प्रखंड के मेहुस गांव में महारुद्र यज्ञ की तैयारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. यहां यज्ञ का मुख्य आकर्षण 51 फुट ऊंची रामभक्त हनुमान की प्रतिमा को आकार दिया जा रहा है. 11 जून से लेकर 21 जून तक चलने वाले इस भव्य महारूद्र यज्ञ को लेकर अभी से ही लोग आस्था दिखाने लगे हैं. इस आस्था का महापर्व आयोजक अरविंद जी महाराज ने बताया कि मेहुस में महायज्ञ के दौरान महाभोज का आयोजन होगा.
जिसमें देश भर के विभिन्न कोनों में रहने वाले श्रद्धालु और महंथों को निमंत्रण दिया गया है. महायज्ञ से उत्साहित लोग अभी से ही अपनी आस्था दिखाने लगे हैं. गांव के अभिराम चौक से कॉलेज मोड़ तक गुजरने वाली यात्री अथवा ग्रामीणों को होटलों में समोसे, चाय और रासगुल्ला प्रसाद के रूप में दिया जाता है. ऐसे में अगर कोई स्वेच्छा से चाय और नाश्ता की कीमत देना चाहते हैं तो दुकानदार ले लेते हैं.
इसके साथ ही यज्ञशाला के समीप नींबू का शरबत और संध्या के समय लस्सी पिलाया जाता है.
इस महारूद्र यज्ञ के दौरान अयोध्या, मथुरा और वृंदावन समेत अन्य धर्म स्थलों से महंथ और प्रवचनकर्ता महायज्ञ में शिरकत करेंगे. इस महायज्ञ की सफलता को लेकर नवनिर्वाचित मुखिया चितरंजन कुमार समेत अन्य लोग शिरकत कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें