शेखपुरा : जिला प्रशासन ने बाढ़ की संभावित खतरे से निबटने के लिए सभी अंचलाधिकारी को तैयार कर लेने का निर्देश दिया है. जिला आपदा प्रबंधन द्वारा इस संबंध में सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी. एडीएम जवाहर लाल सिन्हा समीक्षा कर रहे थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि सभी अंचलाधिकारी को 25 मई तक कार्यादेश जिला प्रशासन को सुपुर्द करने को कहा गया है ताकि जिला प्रशासन भी आपदा से बचने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर सके.
संभावित बाढ़ से निबटने के लिए कार्यादेश में कर्मियों की तैनाती, गोताखोर की तैनाती, नाव की व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने को कहा गया. संभावित बाढ़ वाले क्षेत्र में ऊंचे स्थान को चिन्हित करने, पशु चारा, पशु दवा आदि की व्यवस्था करने के साथ-साथ सिविल सर्जन को सांप काटने की दवा और पानी शुद्ध करने के लिए क्लोरीन आदि की टिकिया का संग्रह कर लेने का भी आदेश दिया गया. घाट कोसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के कई गांव बरसात के दिनों में बाढ़ से घिरे रहते हैं तथा आम लोगों का जीवन मुख्य धारा से लगभग कट जाता है.