10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

549 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद

शेखपुरा : कड़ी सुरक्षा के बीच शेखपुरा प्रखंड के पूर्वी और घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे 549 प्रत्याशी के भाग्य सोेमवार को मतपेटी में बंद हो गया़ जिसमें शेखपुरा प्रखंड के 82 पद के लिए 266 और घाटकुसुम्भा में 63 पद के लिए 283 प्रत्याशी है़ इनमें महिला प्रत्याशी भी […]

शेखपुरा : कड़ी सुरक्षा के बीच शेखपुरा प्रखंड के पूर्वी और घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे 549 प्रत्याशी के भाग्य सोेमवार को मतपेटी में बंद हो गया़ जिसमें शेखपुरा प्रखंड के 82 पद के लिए 266 और घाटकुसुम्भा में 63 पद के लिए 283 प्रत्याशी है़ इनमें महिला प्रत्याशी भी खासी तादाद में हैं. अब यह मतगणना के दिन 16 मई को किसी को खुशी तो किसी को गम होगा जब मतपेटी खुलने के बाद परिणाम सामने आयेगा.

इस चरण में सबसे ज्यादा 7286 मतदाता कटारी पंचायत में थे. यह पंचायत शेखपुरा के जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी का पैतृक पंचायत है, जबकि सबसे कम 3408 मतदाता घाट कोसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत के हैं. इस चरण में शेखपुरा प्रखंड के पूर्वी भाग में ही बरबीघा के कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार का पैतृक पंचायत हथियावां भी है. दोनों प्रखंड के 12 मुखिया के लिए 121 प्रत्याशी चुनावी समर में जमे हैं. मुखिया पद पर भी महिला का जोर कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है. यहां जिला परिषद् के दो सीट के लिए वर्तमान जिला परिषदृ अध्यक्ष चंद्रप्रकाश उर्फ शिवली यादव घाट कोसुम्भा प्रखंड में कड़ढ़ संघर्ष कर रहे हैं. वहीं जिला परिषद् के शेखपुरा पूर्वी के लिए भी पूर्व सदस्या पूनम देवी और पांच अन्य के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा था. इस चुनाव में महिलाओं की भूमिका प्रत्याशी से लेकर मतदाता तक में महत्वपूर्ण देखी जा रही है.

गौरतलब है कि इस चरण कुल 339 पदों में से 88 पंच और 16 ग्राम पंचायत के सदस्य सहित 104 पद का फैसला मतदान के पूर्व ही निर्विरोध हो चुका था. जबकि 48 पद पर कोई नामांकन ही नहीं आया था. लोगों को 16 मई मतगणना तक अपने मताधिकार के परिणाम जानने का इंतजार करना होगा.

पंचायत चुनाव अपडेट
बिहारशरीफ. तीसरे चरण की वोटिंग सोमवार को संपन्न हो गयी. जिले में 62 फीसदी वोटिंग हुई. नूरसराय प्रखंड में 63 एवं थरथरी प्रखंड में 60 फीसदी वोटिंग हुई. इस चुनाव में 65 फीसदी महिलाओं ने, जबकि 59 फीसदी पुरूषों ने वोट किया, चूनाव के दौरान रूरसराय प्रखंड क्षेत्र से 04 व थरथरी प्रखंड क्षेत्र से 01 को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें