Advertisement
नियंत्रण कक्ष को सूचित करें : डीएम
शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगाये गये दंडाधिकारियों को सवेरे सात बजे मतदान शुरू कराना सुनिश्चित करने को कहा है. उसके बाद इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को भी देने का निर्देश दिया है. साथ ही यह जानकारी जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप में भी देने को कहा है. […]
शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगाये गये दंडाधिकारियों को सवेरे सात बजे मतदान शुरू कराना सुनिश्चित करने को कहा है. उसके बाद इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को भी देने का निर्देश दिया है. साथ ही यह जानकारी जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप में भी देने को कहा है.
जिलाधिकारी तीसरे चरण में घाट कोसुम्भा और शेखपुरा प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में डीएसपी राजेंद्र कुमार भील, डीडीसी निरंजन कुमार झा, एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल सहित चुनाव के लिए गठित कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि पिछले दो चरण क्रमश: बरबीघा और शेखोपुरसराय में हुए शांतिपूर्ण मतदान पर जिलाधिकारी ने संतोष जताया और आगे भी इसी तत्परता से लग कर शांतिपूर्ण,निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने पर जोर दिया.
जिलाधिकारी ने सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस को हर हाल में तड़के सभी मतदान केंद्र पर मत पत्र और मतपेटी पहुंचा देने का निर्देश दिया और मतदान कार्य भी सात में किसी भी कीमत पर शुरू करवा देने को ही नहीं कहा है बल्कि इसकी सूचना भी जिला नियंत्रण कक्ष को पहुंचा देने को कहा है. मतदान केंद्र पर मतदाता को मताधिकार प्रयोग करने में किसी प्रकार के बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों के साथ सख्ती से निबटने को कहा है. इसके अलावे मतदान केंद्र पर उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट को निर्धारित दूरी पर पहचान पत्र गले में लगा कर रखना सुनिश्चित करें.
सामस बुजुर्ग मतदान केंद्र का मामला आयोग और कोर्ट के दरवाजे तक पहुंचा: बरबीघा. सामस बुजुर्ग पंचायत का बूथ संख्या 114 (अंबेदकर भवन) का विवादित मतदान जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैया के न्याय की चाहत में चुनाव आयोग और न्यायालय के दरवाजे पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है.
जानकारी हो कि इस बूथ पर पुरुष मतदाता का 97 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रथम चरण के तहत 24 अप्रैल को हुए मतदान में इस केंद्र पर मृत मतदाता, जेल में बंद मतदाता और पलायन हुए मतदाता भी वोट डालने का काम किये थे.
पीठासीन पदाधिकारी का संदेहास्पद रिपोर्ट और चरित्र के कारण मुखिया प्रत्याशी उषा देवी इस बूथ को रद्द करा कर पुन: मतदान कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement