शेखपुरा : जिले के चकंदरा पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी सुनीता देवी ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से पंचायत की उपेक्षा के कारण विकास नहीं हो सका. आज भी पंचायत गांवो में बदहाली के अलावे कुछ भी नहीं है.गलियों से लेकर संपर्क पथों का हाल बुरा.
पंचायत की बहाली के कारण लोगों के जीवन स्तर में सुधार नहीं हो रहा है.आज एक वार फिर वक्त आ गया है .पंचायत को बदहाली की गुलामी से आजादी दिलाने का .इस चुनाव में एक ऐसे प्रत्याशी चुनने का जो कर्मठ,शिक्षित और इम्मंदार हो .ताकि सरकार की योजनाओं को पूरी तरह धरातल पर उतार सके .जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व कर रहे भाई रावी सिंह ने कहा की पंचायत के गांवों में पेयजल,स्वाथ्य ,एवं शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता है.
लेकिन बदलाव के साथ अगर हमें मजबूत जनाधार मिला तो पंचायत की जरुरतो को प्राथमिकता तय कर सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके जमीन पर उतारा जाएगा ..चुनावी जनसंपर्क अभियान में रावी सिंह,सुजीत विंद,अरविन्द पासवान,संत सिरोमणि ,अनिल सिंह ने बसंत,कमलगढ़ गाँव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में लोगो से मजबूत जनसमर्थन मांगा प्रत्याशी समर्थकों ने गांव में बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और युवाओं को विकास में भागीदारी का न्योता दिया.