शेखपुरा़ : जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार चंद्रवंशी को जेल से फोन पर भाई के हत्यारे ने मुकदमा उठाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाला आरोपी पीडि़त जदयू नेता के छोटे भाई संजीत कुमार की हत्या के आरोप में फिलहाल शेखपुरा जेल में बंद है. इस घटना के पश्चात पीडि़त नेता ने एसपी राजेछद्र कुमार भील से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. घटना को लेकर जदयू नेता सुनील ने बताया कि उनके छोटे भाई की हतया के मामले में उनके ही गांव वृन्दावन के रहने वाले संजय मंडल एवं गुड्डुू मंडल ने शेखपुरा जेल में बंद है
तथा मंगलवार को दिन के 10 बजकर 44 मिनट पर मोबाइल नंबर 8969649617 से उनके मोबाइल पर फोन कर दोनों आरोपियों ने केस उठाने की धमकी देते हुए साफ लब्जों में कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर उनके परिवार को उठा लिया जायेगा. इस धमकी के पश्चात भयभीत जदयू नेता ने एसपी के समक्ष पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाई.
गौरतलब है कि दुर्गापूजा के दौरान 22 अक्टूबर की देर शाम जदयू नेता के छोटे भई संजीत कुमार का अपहरण के पश्चात हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. एवं शव के कई टुकड़े कर जमुई जिले के सिकंदरा के समीप जंगल में गाड़ दिया गया था. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था एवं कोर्ट में फिलहाल गवाही का दौर चल रहा है. बहरहाल जेल से धमकी को लेकर हड़कंप मच गया.