विकास में नारी की भूमिका अहम
Advertisement
आरोप. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में हो रही है कटौती
विकास में नारी की भूमिका अहम शेखपुरा : ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि नारी के उत्थान के बिना हर विकास कार्य अधूरा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार के नारी सशक्तीकरण के प्राथमिकता दिये जाने के बारे में चर्चा की. यहां बिहार […]
शेखपुरा : ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि नारी के उत्थान के बिना हर विकास कार्य अधूरा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार के नारी सशक्तीकरण के प्राथमिकता दिये जाने के बारे में चर्चा की. यहां बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित किया. मंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की जम कर आलोचना की तथा केंद्र के रवैये को नारी सशक्तीकरण के बाधक तत्व बताया. केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं के लक्ष्य तथा राशि में काटौती करने का भी आरोप लगाया.
प्रभारी मंत्री ने बिहार के हित के लिए हर लड़ाई लड़ने की बात कही तथा बिहार का हक छीनने वालों से भी लड़ कर हक प्राप्त करने की बात कही. इसके पूर्व मंत्री यहां बिहार दिवस के मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय के ग्राउंड मैदान का उद्घाटन किया. दीप जला कर उद्घाटन करने के समय जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसपी राजेंद्र कुमार भील, डीडीसी निरंजन कुमार झा, एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, जिला जदयू के अध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद, सीपीआइ के प्रभात कुमार पांडेय सहित कई पार्टी के नेता मौजूद थे.
इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सभी लोगों का स्वागत किया तथा सरकार द्वारा दिये गये सभी कार्यों तथा निर्णयों की जानकारी दी. छात्रों को सरकार द्वारा दी जाने वाली चार लाख रुपये क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए खोले जाने वाले नये काउंटर की जानकार दी. इसी प्रकार कौशल विकास के लिए खोले जाने वाले केंद्र की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन शराब बंदी को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है तथा इसके साथ-साथ देशी शराब में लगे लोगों को स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है. उन्होंने सरकार के निश्चयों के अनुसार सभी घरों में बिजली, शौचालय तथा नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना की भी जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement