शेखपुरा : बिहार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने आये प्रभारी मंत्री ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने स्टॉलों का भी फीता काट कर उद्घाटन किया और उसका निरीक्षण किया. बिहार दिवस कार्यक्रम में मुख्य स्थल समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाये गये थे. मनरेगा, इंदिरा आवास निर्माण से लेकर शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग,
आत्मा तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेलछी की ओर से स्टॉल लगा कर किये गये जा रहे कार्यों की प्रस्तुति की. मंत्री के साथ जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह तथा अन्य पदाधिकारी भी इन स्टॉलों का निरीक्षण कर इनकी सराहना की. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जीविका के तहत महिलाओं को स्वरोजगार देने तथा आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए डेढ़ करोड़ स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
वर्तमान परिवेश में जीविका महिलाओं के सशक्तीरकण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि अभी 4.60 लाख समूह बन चुकी है तथा वित्तीय वर्ष 2016-17 में यह दस लाख की संख्या पार कर जायेगा और आगे जाकर इसे डेढ़ करोड़ तक ले जाया जायेगा. इसके माध्यम से महिलाओं का सशक्तीकरण होगा. महिलाएं बैंक के माध्यम से जुड़ कर अपनी आर्थिक तरक्की कर सकेंगे. उन्होंने महाजनों के चंगुल में जाकर अपने घर व घर के सामान और गहने गिरवी नहीं रखने पड़ेंगे.