25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग बुझा रहे लोगों पर गिरा छज्जा, चार जख्मी

शेखपुरा : चेवाड़ा के कपासी गांव में उस वक्त एक बड़ी घटना घटते-घटते बची जब लोग गांव में पवन सिंह के घर के जिस छज्जा पर चढ़ कर आग पर काबू पाने में जुटे थे. वहीं धराशायी हो गया. इस घटना की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी व कैमरा गांव निवासी राजेश कुमार एवं बसंत गांव […]

शेखपुरा : चेवाड़ा के कपासी गांव में उस वक्त एक बड़ी घटना घटते-घटते बची जब लोग गांव में पवन सिंह के घर के जिस छज्जा पर चढ़ कर आग पर काबू पाने में जुटे थे. वहीं धराशायी हो गया. इस घटना की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी व कैमरा गांव निवासी राजेश कुमार एवं बसंत गांव निवासी अजय कुमार ने पीडि़त परिजनों से मिल कर संवेदना प्रकट की. पीडि़ता सुलोचना देवी ने कहा कि खाना बाने के समय दिये से सुलगी आग में झोपड़ीनुमा पूरा मकान जलने लगा.

तभी स्थानीय ग्रामीण समरसेबुल से पाइप जोड़ कर आग बुझा रहे थे तभी अचानक दज्जा गिर जाने से गांव के ही बजरंगी सिंह उर्फ रौशन सिंह एवं शेकर सिंह को गंभीर अवस्था में जमुई के निजी अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि इस घटना में जख्मी आशुतोष कुमार, विपिन सिंह को भी निजी अस्पताल में भरती किया गया. इस घटना के बाद पीडि़तों के समक्ष मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना में नगदी समेत लगभग एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें