23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश से भाजपा का सफाया निश्चित : जयप्रकाश

शेखपुरा : पूर्व मंत्री व राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार के बाद देश से भी भाजपा का सफाया निश्चित है. उन्होंने कहा कि भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ के बल पर ही जनसमर्थन हासिल किया, परंतु जल्द ही भाजपा तथा मोदी का असली चेहरा देश की जनता के सामने आ […]

शेखपुरा : पूर्व मंत्री व राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार के बाद देश से भी भाजपा का सफाया निश्चित है. उन्होंने कहा कि भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ के बल पर ही जनसमर्थन हासिल किया, परंतु जल्द ही भाजपा तथा मोदी का असली चेहरा देश की जनता के सामने आ गया.

देश की जनता से किये गये वायदों का जवाब देने से मोदी आज बचते फिर रहे हैं एवं मोदी के असली चेहरे को पहचान गयी बिहार की जनता ने भाजपा को खदेड़ भगाया तथा न्याय के साथ विकास का नारा बुलंद करने वाले लालू-नीतीश एवं कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार के हाथों में नेतृत्व की कमान सौंपी.

बहरहाल समाहरणालय के समीप बीती देर शाम राजद जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश नारायण यादव, एमएलसी संजय कुमार सिंह, सिंकदरा से कांग्रेसी विधायक बंटी चौधरी द्वारा कार्यालय का शुभारंभ किया गया. यादव ने कहा कि मोदी ने महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों पर केवल झूठ बोल कर जनता को ठगने का काम किया है

एवं आगामी 2019 के चुनाव में देश की जनता भाजपा का पूरी तरह देश से सफाया कर देगी. राजद जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेता शंभु यादव, प्रदेश महासचिव बालेश्वर यादव, लट्टू यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सुनील कुमार, विनोद कुमार विक्की, मो. असलम, रंजीत सिंह उर्फ बुद्धन भाई,डबलू कुमार, सुदय कुमार, अजय कुमार, संजय यादव समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel