15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम केंद्र से झांसा देकर चोरी करने वाले दो युवक धराये

पुलिस युवकों से कर रही पूछताछ शेखपुरा : सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन के पास स्थित एटीएम केंद्र से एक सेवानिवृत्त शिक्षक की राशि को झांसा देकर चोरी करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसमा गांव निवासी सेवानिवृत्त […]

पुलिस युवकों से कर रही पूछताछ

शेखपुरा : सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन के पास स्थित एटीएम केंद्र से एक सेवानिवृत्त शिक्षक की राशि को झांसा देकर चोरी करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसमा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कौशलेंद्र पांडेय ने बताया कि जब वे स्टेशन रोड स्थित एसबीआइ एटीएम केंद्र से 10 हजार रुपये निकाल रहे थे एवं रुपया निकलने से पूर्व की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुके थे.
तभी दो युवक एटीएम के अंदर घुस गये और एटीएम के बटन दबा कर कहा कि एटीएम खराब है पैसा नहीं निकलेगा. उनका एटीएम निकाल कर चोरों ने उन्हें दे दिया. एटीएम से निकल कर मुड़ कर देखा तो वह युवक पैसा निकाल कर जल्दी से भागने लगे. इसी बीच वे दौड़ कर उस युवक को पीछे से धर दबोचा. दूसरा युवक मोटरसाइकिल पर स्टार्ट कर बैठा था. जब भागने लगा तो ग्रामीणों के सहयोग से उसे भी दबोच लिया गया. दोनों युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बना कर बैठाये रखा.
इसी बीच सदर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाना ले गयी. बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक की पहचान स्टेशन रोड स्थित एडीबी बैंक के पास के आदित्य कुमार और प्रोफेसर कॉलोनी के छोटू कुमार के रूप में की गयी है. बहरहाल पुलिस उन दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें