मध्य बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडंरेशन ने किया सेमिनार
संगठन के 33 सदस्यों का किया गया चयन
बिहारशरीफ : मजबूत संगठन के बिना इससे जुड़े कर्मियों को पर्याप्त सहायता नहीं मिल सकती है. उक्त बातें रविवार को स्थानीय कर्पूरी भवन में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन के द्वारा आयोजित स्थापना सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने की.
उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कर्मियों को अपना योगदान देने की अपील की. इस मौके पर आयोजित वर्तमान परिवेश में संगठन एवं समस्याओं विषय पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डा. कुमार अरविंद मुख्य वक्ता सूर्यदेव सिंह आदि ने कहा किसी भी संगठन को चलाने के लिए सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है.
बाधाएं हर क्षेत्र में आती है. इनका साहस पूर्वक मुकाबला किया जाना चाहिए. इसके पूर्व फेडरेशन के महासचिव नदीम अख्तर द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
सूर्यदेव सिंह ने केन्द्र सरकार की बैंक संबंधी नीतियों का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि इससे बैंकों को क्षति हो रही है. सभा की अध्यक्षता भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने की. इसी मौके पर कैलाश प्रसाद सिंह, घ्रुव प्रहलाद नागवंशी, संजीव कुमार, आदि ने भी संबोधित किया, संगठन के 33 सदस्यों का इस मौके पर चयन भी किया गया.
