ePaper

चेहरा पहचानो, इनाम पाओ गिरोह का सरगना धराया

28 Jun, 2015 8:18 am
विज्ञापन
चेहरा पहचानो, इनाम पाओ गिरोह का सरगना धराया

शेखपुरा : चेहरा पहचानो-इनाम पाओ गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी. लोगों को इनाम का झांसा देकर रुपया ऐंठने वाले गिरोह के कुंदन पांडेय व चंदन कुमार को पुलिस ने एटीएम से रुपया निकालते ही धर दबोचा. दोनों शेखोपुरसराय प्रखंड के महब्बतपुर के रहने वाले बताये जाते हैं. दोनों गिरफ्तार […]

विज्ञापन

शेखपुरा : चेहरा पहचानो-इनाम पाओ गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी. लोगों को इनाम का झांसा देकर रुपया ऐंठने वाले गिरोह के कुंदन पांडेय व चंदन कुमार को पुलिस ने एटीएम से रुपया निकालते ही धर दबोचा. दोनों शेखोपुरसराय प्रखंड के महब्बतपुर के रहने वाले बताये जाते हैं. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस के समक्ष अपनी पूरी कारस्तानी बयान की है और अपने कम से कम एक दर्जन सदस्यों का नाम भी बताया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से कई एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. झारखंड के धनबाद स्थित एक व्यक्ति के नाम पर जारी एटीएम से रुपया की निकासी हो रही थी. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में दोनों को देख कर पूछताछ की तथा उनसे एटीएम कार्ड भी जब्त किया. पुलिस को देख कर दोनों संदिग्ध भागने लगे थे.

पुलिस ने दावा किया कि इन दोनों के निशानदेही पर और लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में की जायेगी. इस गिरोह के सदस्य राज्य के बाहर इनाम का विज्ञापन देकर लोगों को झांसा देते हैं तथा बहुत लोकप्रिय चेहरों को पहचान कर इनाम की घोषणा करते हैं और इनाम देने के बदले राशि बैंक खाता में मंगवाते हैं. इसके पूर्व पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों का उद्भेदन करते हुए कम से कम आधा दर्जन को जेल भेजा है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar