15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित योग से कई रोगों से छुटकारा

कई संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया विश्व योगा दिवस, हिलसा में मधुमेह मुफ्त शिविर का आयोजन हिलसा : स्वामी विवेकानंद योग केंद्र बंगलुरु द्वारा रविवार को आठ दिवसीय मधुमेह मुफ्त भारत अभियान का शुरुआत बाबा अभय नाथ मंदिर परिसर में किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन अजरुन प्रसाद विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर श्री […]

कई संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया विश्व योगा दिवस, हिलसा में मधुमेह मुफ्त शिविर का आयोजन
हिलसा : स्वामी विवेकानंद योग केंद्र बंगलुरु द्वारा रविवार को आठ दिवसीय मधुमेह मुफ्त भारत अभियान का शुरुआत बाबा अभय नाथ मंदिर परिसर में किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन अजरुन प्रसाद विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर श्री विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि योग का गुण धातु से निर्माण हुआ है. जिसका अर्थ है जोड़ना. योग के माध्यम से गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज संभव हैं.
आज देश के अनियंत्रित जीवन पद्धति के कारण अवसाद ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण अनेक तरह के रोगों का निर्माण हो रहा है. योग के माध्यम से तन, मन ठीक होता है. योग करने वाले प्रकृति के साथ सुखी जीवन का आनंद उठा सकते हैं. योग शिविर के संयोजक सौरभ प्रकाश ने बताया कि हिलसा में योग शिविर रविवार को शुरुआत किया गया, जो 28 जून तक चलेगा.
शहर के डीपीएस पब्लिक स्कूल, कैरियर पब्लिक स्कूल, मई हाई स्कूल समेत विभिन्न विद्यालयों व संस्थानों में योग शिविर लगाया गया. जिसमें उत्साह पूर्वक योगाभ्यास का आनंद उठाये. इस मौके पर गोपाल वर्मा, उपेन्द्र यादव, राजेन्द्र वर्मा, रामनरेश प्रसाद, नकुल वर्मा, विक्की चौधरी, चंदन कुमार, डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य देवेन्द्र प्रसाद सिन्हा, संतोष कुमार, विमल प्रसाद, मुकेश कुमार आदि ने भाग लिया. वहीं कैरियर पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का रविवार को समापन किया गया.
विश्व योगा दिवस पर बरबीघा में रहा योग शिविर की धूम
बरबीघा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. इस योग शिविर में क्षेत्र के बुद्धिजीवी छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
शिविर में लोगों को योगासन से रोगों के निवारण का गुरू जहां सिखाया गया वहीं परिचर्चा के द्वारा योग के बारे में विस्तृत रूप से विशेष जानकारी दी गयी. बरबीघा एसकेआर कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में योग दिवस पर योग शिविर लगाया गया. वहीं समापन के बाद योग से रोगों के निवारण के लिए देने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए पटना से आये महर्षि मेही आश्रम के स्वामी संत लाल बाबा ने लोगों को बताया कि योग भारतीय सभ्यता और संस्कृति की वैसी पद्धति है जिसके द्वारा लोगों को अनेकों रोगों से छुटकारा दिलाया जा सकता है. इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार पांडेय एवं प्राचार्य कृष्ण कुमार के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं शॉल देकर सम्मानित किया.
मंच का संचालन प्रो. भावेश चंद्र पांडेय ने की. योग परिचर्चा को डॉ रामविलास सिंह, डॉ. शिव भगवान गुप्ता, डॉ. रामानंद देव एवं जगाधारी जी ने भी संबोधित किया और योग की महत्ता पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला. इसी तरह बरबीघा आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में विश्व योग दिवस के मौके पर पतंजलि योग समिति शेखपुरा जिला और भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें योग समिति के उपाध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता उर्फ ललन कुमार ने लोगों को योगासन सिखाते हुए इसके माध्यम से विभिन्न तरह के रोगों के निवारण का गुरू सिखलाया. इसी तरह बरबीघा सरस्वती शिशु मंदिर, आदर्श विद्या भारती, ज्ञान निकेतन स्कूल, संत मैरिस स्कूल, ज्ञान निकेतन रेसिडेंशियल स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये.
शेखपुरा.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को जिले में धूमधाम से योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर पतंजलि योग पीठ के द्वारा जिला मुख्यालय के जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में सबसे भव्य आयोजन किया गया.
इस आयोजन में योग शिक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने हजारों की भीड़ को योग के लिए मार्गदर्शन दिया. इस कार्यक्रम में जिला भारत स्वाभिमान के लखन प्रसाद, जिला पतंजलि के भगवान दास, धर्मेद्र कुमार, संजय वर्णवाल, राधेश्याम प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस मौके पर योग शिविर में संस्कार पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय ऐझी मुरारपुर, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालय के बच्चों ने योग शिविर में भाग लिया. वहीं दूसरी ओर लालबाग मोहल्ले के साहू धर्मशाला में योग शिविर का आयोजन कर सैकड़ों गायत्री परिवार के सदस्यों को योग का गुर सिखाया. मौके पर स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन और सभ्य समाज के लिए योग और प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर योग दिवस पर जिले में कार्यक्रमों की धूम मची रही.
शेखपुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को निजी शिक्षण संस्थानों के बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. इस मौके पर बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया. सीबीएसइ के निर्देश पर विद्यालय के योग संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक मनोज कुमार के द्वारा योग की जानकारी दी गयी.
प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि इस मौके पर निरोग और स्वस्थ समाज के लिए योग के सकारात्मक पहलुओं से बच्चों और बड़ी तादाद में आये अभिभावकों को भी अवगत कराया गया. वहीं शेखपुरा शहर के गिरिहिंडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रविभूषण ने भी बच्चों एवं अभिभावकों को योग के महत्वों से अवगत कराया. विद्यालय के करीब तीन घंटे के कार्यक्रम में योग के महत्वों पर वृहत चर्चा की गयी.
शेखपुरा.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भाजपा सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने योग शिविर का आयोजन किया. मंच के कार्यालय में आयोजित शिविर में पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, मोहन सिंह, नवल किशोर पासवान, सोहन सिंह, डॉ के स्वयंभू, विभूति सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मौके पर योग शिविर के दौरान सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की आबादी के कमाई का बड़ा हिस्सा बीमारी के इलाज में खर्च हो जाता है. यह अवस्था समाज और परिवार के विकास पर ब्रेक लगा कर सभी उद्देश्यों पर भी पानी फेर देता है. योग एक ऐसी विधि और ज्ञान है, जिसके बदौलत लोग दुनिया की सबसे बड़ी समस्या यानी शारीरिक बीमारी पर बहुत हद तक अंकुश लगाया जा सकता है.
भाजपा नेता संजीत प्रभाकर एवं मो शहबाज खान ने बताया कि योग हर वैसे व्यक्ति के पास पहुंच सकती है, जिनके पास सिर्फ इच्छा शक्ति की पुंजी मात्र हो. शिविर के मौके पर भाजपा नेताओं में उत्साह का माहौल देखा गया.
चंडी : राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बापू उच्च विद्यालय के मैदान में सुबह योग शिविर लगाये गये. जिसमें दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ लिये. मुड़ला बिगहा निवासी योग प्रशिक्षक विनोद प्रसाद ने योग की महत्ता पर प्रकाश भी डाले. शिविर में रामजी प्रसाद, प्रवीण कुमार सुमन, अमरजीत, रविन्द्र कुमार, नरेश प्रसाद, प्रफुलचंद, कुलदीप प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसका आयोजन नागरिक विकास मोर्चा द्वारा की गयी थी.
इधर राजगीर प्रतिनिधि के अनुसार विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजन किया गया. भगवान बुद्ध की वर्षावास स्थल वेणु वन में योग शिविर आयोजित की गई. इसमें योगाचार्य ने लोगों को योग सीखा और उसका महत्ता बताया. उन्होंने कहा कि योग शारीरिक दुर्बलता और मानसिक विकारों से मुक्ति दिलाता है. इसे सीमित दायरे में बांधा नहीं जा सकता है. हंस टूर आर्गेनाइजर कौलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वेणुवन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहीं नूरसराय प्रतिनिधि के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर स्थानीय उद्यान महाविद्यालय नूरसराय में योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य एमडी ओझा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर महाविद्यालय के पीआरओ डॉ विनोद कुमार, प्रो आशिष रंजन, विजय कुमार, डॉ शशि रंजन प्रसाद सिंह, डॉ आरएस सिंह, डॉ एपी सिंह, शशिकांत, डॉ पवन कुमार, मोहन प्रसाद, डा. दिव्या तिवारी, डॉ रंजु कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
थरथरी. प्रखंड में पहली बार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर,10+2 कोचिंग के छात्र-छात्राएं,आरएसएस के सदस्य एवं क्षेत्र के बुद्धिजीवी, समाजसेवियों ने योग शिविर में हिस्सा लिया. इस शिविर में योगा के ट्रेनर के रूप में सुनील कुमार ने योगा कर रहे सैकड़ों लोगों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम पर विशेष जोर दिया.
इस मौके पर 10+2 के निदेशक प्रभात शंकर,सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य सुचिता कुमारी,नागेंद्र ब्रह्मचारी,दशरथ प्रसाद गुप्ता व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं योगा मैदान में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें