Advertisement
ग्रामीण बैंक शाखा का शटर काट चोरी की कोशिश
शेखपुरा : शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों की दस्तक रविवार की देर रात्रि बैंक में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने के मंसूबे तक आ पहुंची. हालांकि किसी भी कारण से चोरी की घटना टल गयी, परंतु चोरों में पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दी. शहर के दल्लु चौक स्थित ग्रामीण बैंक शाखा […]
शेखपुरा : शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों की दस्तक रविवार की देर रात्रि बैंक में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने के मंसूबे तक आ पहुंची. हालांकि किसी भी कारण से चोरी की घटना टल गयी, परंतु चोरों में पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दी.
शहर के दल्लु चौक स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में अज्ञात अपराधियों ने मुख्य द्वार का शटर लॉक की कड़ी को काट दिया. इस घटना का पता तब चला जब सोमवार को शाखा प्रबंधक सुरेंद्र मोहन भटनागर बैंक खोलने पहुंचे.
उन्होंने बताया कि शहर की दाहिने तरफ के ताले से जुड़ी कुंडी को अपराधियों ने काट दिया. इस घटना के बाद असिस्टेंट पदाधिकारी विवेक कुमार के साथ टाउन थाना पहुंच कर लिखित शिकायत की.
बैंक प्रबंधक ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए थाने में अभी एक ही ताले की कुंडी काटने में सफलता मिली थी. इस घटना में बैंक के अंदर किसी प्रकार की सामग्री की चोरी नहीं हुई है.
टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही बैंक सुरक्षा को लेकर रात्रि गश्ती में तेजी लायी जायेगी. उन्होंने बताया कि बैंक में चोरी का असफल प्रयास के लिए पुलिस अपराधियों तक जल्द ही अपनी पहुंच बनायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement