9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक संसाधनों का बेहतर रखरखाव जरूरी : डीएम

शेखपुरा : डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं है. परंतु उसके बेहतर रखरखाव के बिना मरीजों का दुख दूर नहीं किया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधन और जनमानस की भागीदारी बराबर की है. शनिवार को डीएम प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल में आधुनिक प्रसव कक्ष,आशा विश्रम कक्ष, परिवार कल्याण […]

शेखपुरा : डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं है. परंतु उसके बेहतर रखरखाव के बिना मरीजों का दुख दूर नहीं किया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधन और जनमानस की भागीदारी बराबर की है.

शनिवार को डीएम प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल में आधुनिक प्रसव कक्ष,आशा विश्रम कक्ष, परिवार कल्याण सलाहकार कक्ष का उद्घाटन किया. व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जाहिर कर बेहतर देखभाल का निर्देश दिया.

मौके पर सिविल सजर्न विजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ मृगेंद्र प्रसाद,डॉ के पुरुषोत्तम,डीपीएम निर्मल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. उपाधीक्षक ने बताया कि नवजात और प्रसूति को संक्रमण से बचाव के लिए तीन बेड का वातानुकूलित प्रसव कक्ष का उद्घाटन किया गया.

इसके साथ ही प्रसूति लेकर देर रात्रि सदर अस्पताल पहुंचने वाली आशा कर्मियों के विश्रम के लिए विशेष कक्ष की व्यवस्था की गयी है. वहीं प्रसव के तुरंत बाद एवं सामान्य महिलाओं को फैमिली प्लानिंग से जुड़ी आवश्यक जानकारी के लिए विशेष परिवार कल्याण सलाहकार कक्ष की व्यवस्था की गयी है. ताकि लोगों में इस महत्वपूर्ण तथ्य की जानकारी मिल सके.

सदर अस्पताल में मरीजों के लिए एक साथ तीन-तीन प्रकार की महत्वपूर्ण सुविधा से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें