14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल चराने के विवाद में पथराव व गोलीबारी

पुलिस दल पर पथराव कर जीप को किया क्षतिग्रस्त गोली लगने से 17 वर्षीय छात्र जख्मी शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में फसल चराने के विवाद को लेकर गोलीबारी की गयी. बुधवार की रात हुई इस घटना में गांव के राजेंद्र प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार के पैर में गोली लगने से […]

पुलिस दल पर पथराव कर जीप को किया क्षतिग्रस्त
गोली लगने से 17 वर्षीय छात्र जख्मी
शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में फसल चराने के विवाद को लेकर गोलीबारी की गयी. बुधवार की रात हुई इस घटना में गांव के राजेंद्र प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार के पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया. इस पथराव और गोलीबारी के बीच मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस पर भी हमला बोल दिया.
घटना में किसी पुलिस कर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं है, जबकि पुलिस जीप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फसल चराने एवं गोलीबारी के आरोप में शिवन राम,पुत्र राजकिशोर कुमार, राम कुमार एवं दूसरे पक्ष के पूर्व प्रमुख सुदामा प्रसाद को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि गोलीबारी एवं पथराव की घटना को लेकर जख्मी छात्र के फर्द बयान पर शिवन राम समेत चार नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह राजेंद्र प्रसाद गन्‍नों और सब्जी की फसल चर जाने के बाद गाय को बंधक बना लिया गया. बाद में उसे छोड़ भी दिया गया. इसी विवाद की शिकायत को लेकर पीड़ित छात्र रोहित दो अन्य व्यक्ति के साथ शिवन राम के घर के समीप पहुंचे तब गाली-गलौज शुरू हो गया.
इसी विवाद में पहले छत के ऊपर से महिलाओं ने पथराव कर दिया. इसके बाद गोलीबारी की भी घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंची शेखपुरा थाना की पुलिस टीम पर पथराव शुरू हुआ तब पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा. ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गोली लगने के बाद जब वे छात्र के उपचार को पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि विवाद में सुनियोजित तरीके से ढ़ाढ़ी टोला के लोगों ने पहले पुलिस वाहन पर हमला किया.
इसके बाद पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए कुरमी टोले की ओर भाग खड़े हुए. हालांकि कोरमा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जीप क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक अलग प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध की गयी है.
जिसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद छानबीन के बाद पांच खोखा भी बरामद किया गया है. इधर पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना स्थल पर खड़ी राजेंद्र प्रसाद एवं उमाशंकर प्रसाद के ट्रैक्टर को लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि सतीश कुमार एवं उमाशंकर प्रसाद के घर का मुख्य दरवाजा भी पुलिस जवानों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें