13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जज का आवास रैगनिया मैदान में बनाया जायेगा

शेखपुरा : जिला जज और कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश का आवास रैगनिया मैदान में बनाया जायेगा. 2.85 एकड़ भू-भाग पर भवन निर्माण के लिए राशि मिलने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. 13 अप्रैल को जिला न्यायालय बनने के बाद जिला जज को अस्थायी आवास मुहैया कराया गया है. आवास निर्माण […]

शेखपुरा : जिला जज और कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश का आवास रैगनिया मैदान में बनाया जायेगा. 2.85 एकड़ भू-भाग पर भवन निर्माण के लिए राशि मिलने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. 13 अप्रैल को जिला न्यायालय बनने के बाद जिला जज को अस्थायी आवास मुहैया कराया गया है.
आवास निर्माण के अलावे न्यायालय को चहारदीवारी को घेरने और न्यायालय के मुख्य प्रवेश पर पुलिस बूथ बनाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में जिला जज आलोक कुमार पांडेय के साथ-साथ प्रधान न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र, सीजेएम , एसीजेएम के साथ-साथ जिलाधिकारी प्रणव कुमार,एसपी धीरज कुमार,जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महासचिव विपिन कुमार, लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा सहित सिविल सजर्न और कई विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव विपिन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को न्यायालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल और पुरुषों के लिए अलग-अलग सुविधा प्रदान करने को कहा गया.
बैठक में एसपी धीरज कुमार को न्यायालय द्वारा भेजी जा रही परिवादों को शीघ्र दर्ज कर उस पर अनुसंधान शुरू करने तथा डॉक्टर और पुलिस पदाधिकारी को न्यायालय में गवाह के रूप में प्रस्तुत करने में तेजी लाने को कहा है. जिला प्रशासन के साथ बुधवार को काफी दोस्ताना अंदाज में बैठक कर न्याय प्रशासन के सुचारू ढंग से संचालन पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. इसमें अधिकारियों से राय ली गयी और सकारात्मक सहयोग प्रदान करने पर बल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें