15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व बारिश से सहमे लोग

किसी व्यक्ति के हताहत की सूचना नहीं तेज आंधी के बाद बूंदा-बांदी भी हुई शेखपुरा : शनिवार से शुरू भूकंप के झटके और अफवाहों के खौफनाक मंजर से अभी लोग उबर ही रहे थे कि मंगलवार को अचानक तेज आंधी और बारिश ने भी लोगों को सहमा कर रख दिया. पश्चिम दिशा की ओर से […]

किसी व्यक्ति के हताहत की सूचना नहीं
तेज आंधी के बाद बूंदा-बांदी भी हुई
शेखपुरा : शनिवार से शुरू भूकंप के झटके और अफवाहों के खौफनाक मंजर से अभी लोग उबर ही रहे थे कि मंगलवार को अचानक तेज आंधी और बारिश ने भी लोगों को सहमा कर रख दिया. पश्चिम दिशा की ओर से करीब 10 मिनट तक लोग काले बादल के साथ आंधी का नजारा देखते रहे.
इस दौरान लोग इस दुविधा में रहे कि तेज आंधी में घर के अंदर जाएं या बाहर. इतना ही नहीं जब करीब दो मिनट तक आंधी का सिलसिला जारी रहने के साथ बारिश की बूंदें भी टपकने लगी तब लोगों की जुबान से यह निकलने लगा कि आखिर अगले 24 घंटे में क्या होनेवाला है.
प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में लगातार एक के बाद एक दस्तक से जनजीवन अस्त-व्यस्त तो हो ही गया.
साथ ही बाजार के व्यापार पर भी इसका खासा प्रभाव देखा गया. मंगलवार की तेज आंधी के साथ बारिश के इस दस्तक ने जिले में कई जगहों पर शादी समारोहों की तैयारियों से लेकर बेलाव गांव में आयोजित जिलास्तरीय मेगा विकास शिविर का आयोजन में भी खलल डाल दी. दोपहर बाद आयी आंधी से किसी प्रकार के जान-माल की क्षति तो नहीं हुई, लेकिन अफरातफरी की स्थिति बनी रही.
अरियरी (शेखपुरा) के संवाददाता के अनुसार लगातार तीन दिनों से भूकंप के कहर व भय से परेशान जिले वासियों के दिमाग से भूकंप का भय अभी समाप्त हुआ भी नहीं था कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुरूप मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे आंधी तूफान में भी पूरे जिलावासियों को भय के साये में जीने को मजबूर कर दिया है.
मंगलवार की दोपहर आयी आंधी व तूफान की वजह से पूरा शहर व गांव घने अंधेरे के साये में मानों कहीं खो गया हो. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं व पुरुष यहां तक कि जानवर भी मानों इस प्राकृतिक कहर से सहम गये हैं.
अरियरी प्रखंड क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी बाबूलाल महतो, समाजसेवी व हवा व्यवसायी महेंद्र चौधरी, शिवनंदन महतो, मनकौल निवासी देवेंद्र महतो, ज्योति महतो, अनिल महतो सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि भूकंप जैसी प्रलयंकारी घटना के उपरांत इस तरह का आंधी व तूफान शायद हमलोगों ने पहली बार देखा है. हालांकि इस आंधी व तूफान के उपरांत किसी प्रकार के हताहत की कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें