11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने शहर में किया भिक्षाटन

पीड़ितों के प्रति नियोजित शिक्षकों ने संवेदना प्रकट की शेखपुरा : भूकंप में भीषण तबाही में पीड़ितों की सहायता के लिए नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले दर्जनों की तादाद में शिक्षकों ने शहर के चांदनी चौक से भिक्षाटन का कार्य प्रारंभ किया. मौके पर मोरचा के राज्य उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा […]

पीड़ितों के प्रति नियोजित शिक्षकों ने संवेदना प्रकट की

शेखपुरा : भूकंप में भीषण तबाही में पीड़ितों की सहायता के लिए नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले दर्जनों की तादाद में शिक्षकों ने शहर के चांदनी चौक से भिक्षाटन का कार्य प्रारंभ किया.

मौके पर मोरचा के राज्य उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए नियोजित शिक्षकों ने पहले ही अपना दो दिनों का वेतन देने की घोषणा भी कर दी है. इसके अलावे मंगलवार के पश्चात बुधवार को भी शहर के अन्य हिस्सों में भिक्षाटन का कार्य किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इस भूकंप में जहां नेपाल में भीषण तबाही का मंजर है. वहीं बिहार में भी कई लोग भूकंप का शिकार हुए हैं. हजारों की तादाद में इन पीड़ितों की सहायता के लिए सभी लोगों को कदम बढ़ाना चाहिए. इस दौरान भूकंप में मारे गये लोगों एवं पीड़ितों के प्रति नियोजित शिक्षकों ने संवेदना प्रकट की. शिक्षकों ने बताया कि दो दिन के वेतन एवं भिक्षाटन में जमा राशि को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन राहत कोष में जमा कराया जायेगा.

इस दौरान अनिल चौधरी, सूर्य नारायण, रेणु कुमारी, शिवबालक प्रसाद, रामप्रसाद, धर्मेद्र कुमार, रमेश कुमार, सुधीर कुमार समेत कई अन्य शिक्षकों ने भिक्षाटन में अपनी मौजूदगी दिखायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें