13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से मिले एमएलसी

करिहो गांव पहुंच कर की मुलाकात शेखपुरा : सदर प्रखंड के करिहो गांव में एमएलसी संजय सिंह ने पहुंच कर सड़क हादसे में मारे गये तीन ग्रामीणों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. मौके पर राजद नेता शंभु यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता विजय सम्राट ने बताया कि […]

करिहो गांव पहुंच कर की मुलाकात

शेखपुरा : सदर प्रखंड के करिहो गांव में एमएलसी संजय सिंह ने पहुंच कर सड़क हादसे में मारे गये तीन ग्रामीणों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. मौके पर राजद नेता शंभु यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता विजय सम्राट ने बताया कि यज्ञ का प्रचार-प्रसार को लेकर भ्रमण कर रहे गांव के नौ लोग सड़क हादसे के शिकार हो गये. जिसमें सुरेश यादव,अजरुन मिस्त्री,हरिश्चंद्र प्रसाद की मौत हो गयी. ग्रामीणों की मांग पर राजद नेताओं ने डीएम से बात कर पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये का लाभ दिलाने की बात कही. डीएम प्रणव कुमार ने पीड़ितों को अविलंब लाभान्वित करने का आश्वासन दिया.

इसके साथ ही इंदिरा आवास में प्राथमिकता भी नेताओं ने अधिकारियों से मांग की. सम्राट ने बताया कि एमएलसी के द्वारा उक्त पीड़ित परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये की भी आर्थिक सहायता पहुंचायी गयी. गुरुवार को राजद नेताओं का दल दोपहर बाद करिहो गांव पहुंच कर घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. इस मौके पर राजद नेता चंद्रमौली यादव,बच्चू यादव,नागमणी राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें