13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को दिये बेहतर शिक्षा के टिप्स

शेखपुरा : पश्चिम बंगाल के मशहूर जादूगर नित्याचंद्र नाथ ने सोमवार को शहर के निजी शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल में जादुई करतब के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा का टिप्स भी दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस जादुई शो के हर खेल के प्रति गंभीरता से देखा और समझने की कोशिश […]

शेखपुरा : पश्चिम बंगाल के मशहूर जादूगर नित्याचंद्र नाथ ने सोमवार को शहर के निजी शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल में जादुई करतब के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा का टिप्स भी दिया.
मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस जादुई शो के हर खेल के प्रति गंभीरता से देखा और समझने की कोशिश किया. ठीक उसी प्रकार अपने शिक्षकों के पढ़ाई पर ध्यान लगाओं के तब अपने जिंदगी के समझ जादूगर बन सकोगे.
उस कामयाबी की जादू से तुम्हारे अंदर ऊंचाई के हर कान को छूने का हुनर हासिल हो सकेगा. सोमवार को बच्चों और अभिभावकों से भरी हॉल में जादूगर ने बच्चों को अंडे, पानी, कूल, ताश के पत्तों और रस्सी जैसे करीब एक दर्जन जादूई खेल से बच्चों का मन मोह लिया. अपने जादुई खेल से जादूगर ने बच्चों के अंदर अनुशासन, बड़े बुजुर्ग और शिक्षकों के सम्मान जैसी सबक के लिए भाव का संचार किया.
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुबल दास एवं डायरेक्टर डॉ राहुल ने बताया कि जादुई खेल के जरिये बच्चों के अंदर अंधविश्वास के प्रति जागरूकता के साथ आत्मविश्वास पैदा करने का प्रयास किया गया. इस मौके पर शिक्षक शैलेंद्र पांडेय, सूजय सूत्रधार, सोमनाथ राय, चिनाय चौधरी, देवकी नाथ, प्रेरणा पुस्करणी तनुष्का समेत अन्य लोग मौजूद थे.
सार्जेट मेजर ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से मांगी रिपोर्ट:बिहारशरीफ (नालंदा). जिले के थानों में पदस्थापित करीब 250 गृहरक्षकों के नामों की सूची सार्जेट मेजर ने मांगी है.इसके लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को एक विशेष पत्र जारी किया गया है. पत्र में इस बात का उल्लेख कि गया है कि वैसे कितने होमगार्ड जवान हैं,जो हड़ताल पर हैं.
सार्जेट मेजर ने बताया कि वैसे होमगार्ड के जवान जो हड़ताल में रह कर अपना हथियार नहीं जमा कराये हैं,उन पर कार्रवाई की जायेगी व उनका हाजिरी काटा जायेगा. इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए सार्जेट मेजर ने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक थाना ड्यूटी में लगे होमगार्ड के जवान अपनी सेवा में जुटे हैं,थाना ड्यूटी में लगे होमगार्ड का कोई जवान हड़ताल पर नहीं है,बावजूद इसके अगर कोई गृहरक्षक हड़ताल पर है तो उसकी जानकारी संबंधित थाने के थानेदार उनके नामों के साथ उपलब्ध करायेंगे.
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था में जुटे पांच होमगार्ड के जवान के हड़ताल पर जाने की बात प्रकाश में आयी है. यातायात सुरक्षा की ड्यूटी पर लगे होमगार्ड के जवान के पास हथियार नहीं होता है. इस संबंध में जिले के सभी अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है. यहां बता दें कि अपनी कई मांगों को लेकर गृहरक्षक पिछले दिनों से हड़ताल पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें