13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 वर्षीया विधवा से दुष्कर्म

बरबीघा (शेखपुरा) : रविवार को प्रखंड के केवटी थानांतर्गत गोड्डी गांव की 55 वर्षीया विधवा आशा देवी द्वारा अपने ही बेटे के तीन सालों के साथ सात अन्य लोगों पर दुष्कर्म, मारपीट व रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है थानाध्यक्ष शशिरंजन प्रसाद ने बताया कि आशा देवी द्वारा 26 मई को एसपी मीनू कुमारी […]

बरबीघा (शेखपुरा) : रविवार को प्रखंड के केवटी थानांतर्गत गोड्डी गांव की 55 वर्षीया विधवा आशा देवी द्वारा अपने ही बेटे के तीन सालों के साथ सात अन्य लोगों पर दुष्कर्म, मारपीट व रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है

थानाध्यक्ष शशिरंजन प्रसाद ने बताया कि आशा देवी द्वारा 26 मई को एसपी मीनू कुमारी को एक ज्ञापन सौंप कर अपने दुष्कर्म की सूचना दी गयी थी, जिसमें अपने ग्रामीण अजय यादव के तीन बेटे मनीष कुमार, नीतीश कुमार, विनय कुमार के साथ उसके दो ममेरे भाई चिंटू कुमार एवं पिंटू कुमार समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया था.

शशिरंजन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को पुन: थाने में आशा देवी द्वारा मारपीट व रंगदारी का मामला दर्ज कराते हुए 10 लोगों को आरोपित किया गया है, जिसमें अजय यादव के तीनों बेटों के साथ-साथ गांव के ही सात अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनमें से महेश यादव की पत्नी माहो देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

* समाज से बहिष्कृत किया गया था आशा को
घटना की टोह लेने पहुंची पत्रकारों की टीम को नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि अपने पति कामेश्वर यादव की मृत्यु के बाद गांव के बैरिस्टर पासवान से उसकी नजदीकी बढ़ जाने के कारण उसे यादव समाज ने बहुत समझाया था. ग्रामीणों ने कहा कि चाल-चलन में सुधार नहीं देख समाज के लोगों द्वारा उसे बहिष्कृत कर दिया गया था. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आशा देवी की इन्हीं करतूतों के कारण उसकी जवान बेटी ने भाग कर अपने गांव की बढ़ई जाति के कुणाल कुमार के साथ शादी कर ली. आशा देवी ने कुणाल के विरोध में भी आरोपपत्र दाखिल किया था.

* बहू को नहीं बसने देना विवाद का कारण
नाम नहीं छापने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि आशा देवी के बेटे की शादी गांव के अजय याव के ममेरी बहन से जबरदस्ती करवा दी गयी थी. पर, आशा देवी बहू को बगैर दान दहेज के नहीं बसने देना चाहती थी. ग्रामीणों ने कहा कि लड़की का भाई चिंटू कुमार अपनी बहन को बसाने का आग्रह करने आया था पर, आशा देवी ने यह मामला दर्ज करा दिया है. थानाध्यक्ष शशिरंजन प्रसाद ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच की जा रही है. सच्चई का पता लगा कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

* बेटे के तीन सालों के साथ सात अन्य लोगों को बनाया अभियुक्त
* एक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें