22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों का सम्मान हर छात्र का है दायित्व

शेखपुरा .आधुनिकता के इस युग में अगर शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर छात्रों के बीच अनुशासनिक रिश्तों में भी ह्रास हुआ है. देश में आदर्श का स्वरूप माने जाने वाले महान शिक्षक और राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर जिले में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. […]

शेखपुरा .आधुनिकता के इस युग में अगर शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर छात्रों के बीच अनुशासनिक रिश्तों में भी ह्रास हुआ है. देश में आदर्श का स्वरूप माने जाने वाले महान शिक्षक और राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर जिले में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिले के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त संस्कार पब्लिक स्कूल में छह सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. एसडीएम सुबोध कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामानंद चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह ने समारोह पूर्वक शिक्षकों सम्मानित किया. इस आयोजन में सेवानिवृत्त शिक्षक मथुरा प्रसाद, लालमणी विक्रांत, चंद्रबाला शर्मा, मो. निजामउद्दीन, राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं राजकुमार प्रसाद को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संत कोलंबस पब्लिक स्कूल में पूरे दिन सांस्कृतिक आयोजन जारी रहा. समाज में अशिक्षा, भ्रूण हत्या, दहेज हत्या समेत अन्य तथ्यों का नाटक मंचन का आयोजन किया गया. बारिश के कारण कार्यक्रम में थोड़ी खलल हुई.

इस मौके पर प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया. शिक्षकों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया. शिक्षक दिवस के इस विशेष आयोजन पर शहर के गिरिहिंडा स्थित एकलव्या पब्लिक स्कूल में प्राचार्य बॉबी सर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने केक काट कर भूतपूर्व राष्ट्रपति का जन्म दिवस मनाया. सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कक्षाओं में अलग-अलग शिक्षक दिवस का आयोजन कर शिक्षक को उपहार दिया. शिक्षक दिवस के इस अवसर पर जिले के महादेव स्थान न्यू कॉलोनी स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कमलेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

शहर के पटेल चौक भोजडीह रोड स्थित प्रगति केंद्र कोचिंग सेंटर के संरक्षक प्रमोद कुमार एवं डायरेक्टर गौतम कुमार के नेतृत्व में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. इसके अलावा बरबीघा के प्रमुख शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार ने भूतपूर्व राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर केक काटे.अरियरी के ससबहना बाजार स्थित नवजीवन विद्यालय में भी प्राचार्य कमलेश कुमार मानव के नेतृत्व में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इधर जिले के प्रतिष्ठित वाटिका आइटीआइ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel