शेखपुरा : नगर क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल में रह रही विवाहिता शबनम कुमारी ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने इस संबंध में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शेखपुरा के नगर क्षेत्र के खांडपर मोहल्ला निवासी उपेंद्र कुमार की शादी शबनम के साथ हुई थी. शबनम ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका परित्याग कर पति ने दूसरी शादी रचायी है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गयी है.