अरियरी (शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ऐफनी गांव में मेगा स्वास्थ्य सह ग्राम विकास मेले का आयोजन किया गया. डीएम इनायत खान, जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर सह ग्राम विकास मेले का उद्घाटन किया गया.
Advertisement
अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं छात्र-छात्राएं
अरियरी (शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ऐफनी गांव में मेगा स्वास्थ्य सह ग्राम विकास मेले का आयोजन किया गया. डीएम इनायत खान, जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर सह ग्राम विकास मेले का उद्घाटन किया गया. मौके पर डीएम ने जल जीवन हरियाली को […]
मौके पर डीएम ने जल जीवन हरियाली को लेकर वहां मौजूद सभी लोगों को पौधा लगाये जाने को प्रेरित किया. वहां मौजूद छात्र -छात्राओं को उन्होंने अपने- अपने जन्मदिन पर कम- से- कम एक पौधा अवश्य लगाये जाने की अपील की.
इसके साथ ही वहां मौजूद छात्र- छात्राओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा आवश्यक दवाइयां दी गयीं. जिलाधिकारी ने उपस्थित वृद्धजनों से अपील की कि जो 60 वर्ष उम्र के है और सरकार से कोई लाभ नहीं प्राप्त कर रहे हैं तो वे आज ही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन भरें और सभी आवश्यक कागजात जमा कर दें.
उन्होंने आयुष्मान भारत के बारे में भी विस्तार से बताये. इसके लिए गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए अपील की. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निदेश दिए कि अंचल में पेंडिंग सभी म्यूटेशन को ससमय पूर्ण करें.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में कहा कि यह महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना है जो जन्म का पंजीकरण, टीकाकरण एवं स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी बालिकाओं को 54100 रूपयें सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है. वहीं मौके पर जदयू विधायक रंधीर कुमार सोनी ने कहा कि पंचायतों में विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी अपने रोगों का इलाज कराकर 3121 व्यक्तियों ने दवा और परामर्श प्राप्त किये. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 38, मनरेगा के तहत नया जॉब कार्ड के लिए 23, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 17, शौचालय से संबंधित प्रोत्साहन राशि के लिए 54, प्रधानमंत्री गोल्डेन कार्ड के लिए 07, राशन कार्ड के लिए 10, म्यूटेशन-26 आवेदन प्राप्त किये गये और उसका शिविर में ही निवारण कर दिया गया. 416 व्यक्तियों ने अपने-अपने पशुओं का इलाज के लिए दवा प्राप्त की. शिविर में 404 व्यक्तियों को इपिक कार्ड का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement