शेखपुरा : शहर के वीआइपी रोड स्थित एटेक्स कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में क्विज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. अलग-अलग बैच में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी गयी.
Advertisement
एटेक्स कंप्यूटर एजुकेशन में क्विज में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
शेखपुरा : शहर के वीआइपी रोड स्थित एटेक्स कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में क्विज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. अलग-अलग बैच में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर संस्थान के निदेशक मनीष कुमार ने कहा […]
मौके पर संस्थान के निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि कंप्यूटर का ज्ञान होना आज की युवापीढ़ी के साथ हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. भारत में तेजी से बढ़ रही डिजिटल तकनीकी एवं डिजिटल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है.
छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंप्यूटर शिक्षा जरूरी है. इसके बगैर बेहतर भविष्य की कल्पना बेमानी है. मौके पर उन्होंने सभी को मेहनत की बदौलत आगे बढ़ते रहने के प्रति हौसला अफजाई की.
साथ ही कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभाओं में निखार के लिए अहम भूमिका निभाती हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में टॉप टेन स्थान पानेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे आर्यन, अंशु, ज्योति, जितेंद्र, नयन, काजल, खुशबू, प्रीति, आरती सहित अन्य छात्र-छात्राओं में भी खासा उत्साह दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement