शेखपुरा : सदर थाना पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने इस संबंध में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. बाद में चारों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Advertisement
बाइक लुटेरा गिरोह के चार सदस्य हथियार के साथ धराये, गये जेल
शेखपुरा : सदर थाना पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने इस संबंध में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. बाद में चारों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एसपी दयाशंकर ने बताया कि लुटेरा गिरोह के सरगना […]
इस संबंध में एसपी दयाशंकर ने बताया कि लुटेरा गिरोह के सरगना रवि कुमार के नेतृत्व में चारों बदमाश पिस्तौल के नोक पर राहगीर से बाइक लूट रहे थे पुलिस ने उस लूटी गयी बाइक को भी बरामद कर लिया है. बाद में सदर थाना पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले के उद्भेदन के लिए एसपी द्वारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल बनाया गया था. बदमाशों ने चेवारा थाना क्षेत्र के कुश़ोखर निवासी राजेश कुमार की मोटरसाइकिल लूटी थी.
चारों लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी केदार प्रसाद सिंह शंभु पासवान और अमीर हमजा खान ने उसे एकसारी बीघा के पास गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रवि कुमार धीरज कुमार दोनों सगे भाई हैं. जबकि अरविंद कुमार उर्फ रेसलर और शुभम कुमार उर्फ हैप्पी भी उसी मोहल्ले के रहने वाले हैं. चारों अपराधी नगर क्षेत्र के गृह गिरिहिंडा और महादेव नगर के के निवासी हैं.
एसपी ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है गिरोह था जो लगातार बाइक लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. इस गैंग के उद्भेदन के बाद बाइक लूट कांड में कमी आने की संभावना जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement