11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान सचिव ने किया बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण

शेखपुरा : भूमि सुधार व राजस्व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार ने बुधवार को जिला बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में चल रहे भू-सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. उनके साथ डीएम इनायत खान, एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा के साथ जिला बंदोबस्त कार्यालय से जुड़े सभी अधिकारी व […]

शेखपुरा : भूमि सुधार व राजस्व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार ने बुधवार को जिला बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में चल रहे भू-सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. उनके साथ डीएम इनायत खान, एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा के साथ जिला बंदोबस्त कार्यालय से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी के साथ जिले के सभी सीओ भी थे.

पटना से यहां पहुंचने के बाद सीधे प्रधान सचिव जिला बंदोबस्त कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां कर्मचारियों से कार्यालय के कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा कई निर्देश दिये. इसके बाद प्रधान सचिव क्षेत्र में चल रहे कार्यों को देखने के लिए घाटकुसुंभा प्रखंड के माफो गांव पहुंचे.
इस बीच उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नयी तकनीक से भूमि की मापी व अन्य कागजात के डिजिटलीकरण का नया अनुभव प्राप्त हो रहा है. इस नये सर्वे से भू-मालिकों को काफी लाभ होगा. सरकार द्वारा इस संबंध में शिविर लगाकर सभी भूमि का ब्योरा नयी तकनीक से पूरे वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने यहां जिले में चलाये जा कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही अधिकारियों को इस कार्य में गति बनाये रखने की सलाह दी.
जिला बंदोबस्त कार्यालय में तैयारी का जायजा की कमान डीएम इनायत खान ने अपने हाथों में ले रखी थी. भूमि सुधार व राजस्व विभाग के प्रधान सचिव के यहां दौरा के बाद भू-सर्वेक्षण के कार्य में और तेजी आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें