11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने घूम-घूमकर गरीबों में बांटा कंबल

शेखपुरा : जिले में चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे गरीब और असहाय लोगों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कंबल वितरित किया. एसडीओ ने ये कंबल शेखपुरा रेलवे स्टेशन परिसर और सिरारी गांव के समीप ठंड से ठिठुर रहे गरीब और निःसहाय लोगों के बीच वितरित किया. इसी तरह […]

शेखपुरा : जिले में चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे गरीब और असहाय लोगों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कंबल वितरित किया. एसडीओ ने ये कंबल शेखपुरा रेलवे स्टेशन परिसर और सिरारी गांव के समीप ठंड से ठिठुर रहे गरीब और निःसहाय लोगों के बीच वितरित किया. इसी तरह घूमने के दौरान रास्ते में जो गरीब वृद्ध उन्हें ठिठुरते नजर आया. उसे अपने हाथों से एक-एक कंबल उसे उपलब्ध कराया.

इस बाबत एसडीओ ने बताया कि वितरित किये जा रहे कंबलों को राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा विभाग से उपलब्ध करायी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य सरकार ने इस जिला को महज दो सौ की संख्या में कंबल उपलब्ध करायी है, जिनमें कुछ कंबलों को विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को गरीबों व जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. जबकि डीएम भी खुद अपने स्तर से गरीबों के बीच वितरित कर रही है.
शिविर लगाकर गरीबों के बीच कंबल वितरण
शेखपुरा. भीषण ठंड को लेकर जिला के सदर प्रखंड के गवय गांव में गुरुवार को गरीब एवं असहाय लोगों के बीच समाज सेवियों के द्वारा कंबल का वितरण किया गया.
गुरुवार को गवय गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण एवं समाजसेवी नारायण सिंह एवं नरसिंह सिंह के द्वारा जरूरतमंद एवं नि:स्सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. शीतलहरी का प्रकोप जारी रहने के चलते विशेषकर गरीब एवं असहाय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मौके पर लोगों को ठंड से बचाव करने की अपील की गयी.
बड़ी संख्या में जुटे गरीब एवं वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण को लेकर कार्यक्रम में खुशी देखी गयी. कार्यक्रम में आरडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सत्यनारायण सिंह, सेवानिवृत्त अध्यापक अरविंद सिंह, डॉ नवीन सिंह, राजीव कुमार के अलावा ग्रामीण मुन्ना सिंह, सरोवर सिंह, कमल किशोर, रिंकू सिंह, संजय प्रसाद, वसंत प्रसाद आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel