10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा : माहौल बिगाड़ने का काम सही नहीं कायम रखेंगे सामाजिक सौहार्द : नीतीश कुमार

शेखपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में आजकल एक अलग माहौल कायम करने की कोशिश की जा रही है. वैसे लोगों की मंशा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की है, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द को हर हाल में कायम रखेंगे. समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सद्भावना बनी […]

शेखपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में आजकल एक अलग माहौल कायम करने की कोशिश की जा रही है. वैसे लोगों की मंशा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की है, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द को हर हाल में कायम रखेंगे. समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सद्भावना बनी रहे, इसके लिए हरसंभव कदम उठायेंगे.

शनिवार को शेखपुरा के मटोखर दह पर जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान पहुंचे सीएम ने मटोखर दह और वहां स्थापित महान सूफी संत इसहाक मगरवी के मजार को पुरातात्विक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थल बताया. उन्होंने कहा कि शेखपुरा के मटोखर दह और लखीसराय की लाल पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. सीएम ने कहा कि मटोखर दह को देखने से साफ प्रतीत होता है

कि यह पुरातात्विक स्थल है. करीब 650 साल पहले महान सूफी संत यहां पहुंचे थे. दह की पश्चिम दिशा में उनकी मजार है. मजार से सटी पहाड़ी है और दह के दोनों ओर बड़े-बड़े टीले द्वापर काल के वास्तु शास्त्र को दर्शाते हैं.

इस स्थल पर महात्मा बुद्ध भी आकर विश्राम कर चुके हैं. सीएम ने चार दिनों के भीतर बिहार विरासत विकास समिति की टीम को यहां भेज कर पुरातत्व से जुड़े रहस्यों को भी सामने लाने की बात कही. वहीं, जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल और हरियाली के बिना जीवन संभव नहीं है. ऐसे में सभी लोगों को जल संरक्षण के साथ-साथ पौधारोपण एवं उसकी सुरक्षा के प्रति भागीदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन गंभीर समस्या बनी हुई है.

जल-जीवन-हरियाली यात्रा. घोड़ाकटोरा पहुंचकर सीएम ने िलया जायजा

अंदर के पन्नों पर

अवैध संबंध को लेकर प्रेमी से करायी हत्या

पटना. रूई व्यापारी नवी जान की मौत का मामला सुलझ गया है. संबंधों में रोड़ा बन रहे नवी जान को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने गल्फ देश के प्रेमी को कह कर हत्या करा दी

टंकी से तेल की जगह मिली शराब

पटना. शनिवार की अहले सुबह चार बजे के करीब पुलिस ने एक टैंकलॉरी की टंकी से भारी मात्रा में हरियाणा प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है.

पीएफआइ को बैन करने की तैयारी

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की सरकार कट्टरपंथी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर पाबंदी लगाने की तैयारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel