बरबीघा (शेखपुरा) : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर में नामांकन के लिए 15 दिसंबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा परिणाम में आदर्श विद्या भारती के 25 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है़
गुरुवार को रिजल्ट आने पर छात्र-छात्राओं ने खुशी मनायी़ इस मौके पर प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि नवादा के आदित्य राज, वैभव राज, विवेक राज, सौरभ कुमार व अनूप कुमार, बख्तियारपुर के आशुतोष कुमार, नालंदा के शुभम बाबू, आनंद राज, सौरव कुमार, आशीष कुमार व आयुष कुमार, लखीसराय के आदित्य राज, नितिन राज, ईशान कुमार, अनमोल गोलू, जहानावाद के चंदन कुमार, समस्तीपुर हर्ष कुमार, मधुबनी के कौशल सौरव, जमुई के मो. अर्सलान करीम, छत्तीसगढ़ के रवि कुमार साह, बक्सर के समर राय ने सफलता प्राप्त की है़ इस मौके पर स्कूल में समारोह आयोजित कर सफल छात्रों को सम्मानित िकया गया. स्कूल प्रशासन ने बताया कि पिछले साल भी यहां से छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी.