शेखपुरा : कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के प्रकोप ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसका प्रभाव सड़क व रेल यातायात पर भी पड़ा है. कोहरे के चलते कई ट्रेन एवं बस अपने निर्धारित समय से विलंब से चलीं. सुबह छाये घने कोहरे ने स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशान किया. घने कोहरे के चलते सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
कोहरे के चलते वाहनचालकों को अपने वाहनों की लाइटों को जला कर चलना पड़ा. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चले. सुबह के समय घना कोहरा होने से ट्रेन व बस यातायात प्रभावित हुआ. वाहनचालकों को सुबह के समय अपने वाहनों की हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा.
घने कोहरे के कारण यातायात पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा. इस दौरान दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रही. वाहनचालक पूरी सावधानी से वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते नजर आये.
जबकि कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित रहा. कई ट्रेनें निर्धारित समय से लेट चली. घने कोहरे के बीच ठंड की ठिठुरन ने लोगों को अपने घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया, जिसका नतीजा रहा कि सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. सुबह भी अक्सर घरों से बाहर निकलकर घूमने वाले लोगों ने अपने घरों में ही रहना ज्यादा पसंद किये. इस कारण सड़कों पर दिन चढ़ने के बावजूद लोगों का आवागमन काफी कम दिखा.
घने कोहरे एवं ठंड ने स्कूली बच्चों को भी प्रभावित किया. कई अभिभावकों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को इस ठंड में स्कूल भेजने के बजाय उसे घर में ही रखा, जबकि स्कूल जानेवाले बच्चों को भी ठंड में परेशानियां झेलनी पड़ीं.
