शेखपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में आने की आधिकारिक सूचना प्राप्त होते ही इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. अपने पांचवें चरण की यात्रा में मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को एक बजे दिन में सदर प्रखंड की कारे पंचायत के मटोखरदह में आ रहे हैं. सीएम यात्रा को लेकर मंगलवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया.
इस दौरान डीएम इनायत खान, एसपी दयाशंकर के अलावा अन्य अधिकारी शामिल हुए. डीआईजी ने लगभग एक किलोमीटर की दूरी में फैली मत्स्य बीज प्रक्षेत्र,सभा स्थल,पहाड़ी चोटी पर बने कुटीया और सौंदर्यीकरण की योजना के इर्द-गिर्द सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर मौजूद एसपी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

