शेखपुरा : प्रसव संबंधी अनुभवों को बेहतर बनाने की मांग के विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के पटेल चौक स्थित टाउन हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास व जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे.
Advertisement
प्रसव संबंधी अनुभवों को बेहतर
शेखपुरा : प्रसव संबंधी अनुभवों को बेहतर बनाने की मांग के विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के पटेल चौक स्थित टाउन हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास व जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे. सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज एवं राघो सेवा संस्थान के संयुक्त […]
सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज एवं राघो सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाज अभियान के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं कई समस्याएं भी सामने रखी गयी.
मौके पर अपने संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महिला स्वास्थ्य की उपेक्षा से वे काफी आहत हुए हैं. उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण बेहतरी के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों को भी बताया एवं महिलाओं को सुविधा नहीं मिलने के पीछे का कारण मुख्य रूप से जानकारी का अभाव बताया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं और आगे भी कार्य जारी रहेंगे.
वहीं मौके पर राघो सेवा संस्थान की सचिव निर्मला कुमारी ने बताया कि हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाज अभियान के तहत पूरे राज्य में अभियान चलाया गया और इस दौरान वैसी महिलाओं से बातचीत की गयी, जिनकी डिलिवरी जनवरी 2016 के बाद हुई है. प्रसव के दौरान स्वास्थ्य संबंधित मिलने वाली सरकारी सुविधाएं व आनेवाली विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारियां ली गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement