शेखपुरा : अचानक सड़क पर आये मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलट गया. इस घटना में चालक की मौत हो गयी, उस पर सवार चार यात्री जख्मी हो गये. घटना सदर प्रखंड अंतर्गत महसार गांव के समीप घटी. इस घटना में मृत चालक सिरारी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का पुत्र चंदन कुमार उर्फ गार्ड साहब बताया जाता है.
Advertisement
मवेशी से बचने में टेंपो पलटा चालक की मौत, चार जख्मी
शेखपुरा : अचानक सड़क पर आये मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलट गया. इस घटना में चालक की मौत हो गयी, उस पर सवार चार यात्री जख्मी हो गये. घटना सदर प्रखंड अंतर्गत महसार गांव के समीप घटी. इस घटना में मृत चालक सिरारी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का […]
जबकि, सिरारी गांव के ही श्रवण सिंह का पुत्र अमित कुमार, सुनील सिंह का पुत्र रोशन कुमार, धीरज कुमार सहित चार लोग जख्मी हो गये. घटना की खबर आते ही गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक चंदन अपना टेंपो यात्रियों के लिए सिरारी से घाटकुसुंभा के बाऊघाट चलाता था. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह वह सिरारी से बाऊघाट के लिए निकला. इसी क्रम में टेंपो जैसे ही महसार गांव से आगे बढ़ा, अचानक मुख्य रास्ते पर मवेशी आ गया, जिसे बचाने में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया.
बिजली के खंभों को तोड़ते हुए पलटा ट्रक
बरबीघा (शेखपुरा). बरबीघा-वारसलीगंज पथ पर सामस गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के आधे दर्जन से अधिक खंभों को नुकसान पहुंचाया. मंगलवार की सुबह घटी इस घटना में 11000 वोल्ट के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गये, जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी. इसकी मरम्मत में विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कनीय बिजली अभियंता अभिषेक राज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पोलों की मरम्मत और तारों को जोड़ने के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement