शेखपुरा : राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट 2019 अंडर 14 में भाग लेने के लिए जिले से बालक वर्ग की टीम मधेपुरा के लिए सोमवार को रवाना हो गयी. जिला क्रिकेट टीम को अमर ज्योति पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं खेलप्रेमी सियाराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मधेपुरा के लिए रवाना हुए 16 सदस्यीय टीम का कप्तान शिवराम प्रसून को बनाया गया है.
टीम में हरफनमौला खिलाड़ी नीरज कुमार को भी जगह दी गयी है. टीम प्रभारी के रूप में गौरव कुमार मध्य विद्यालय शेखोपुरसराय बाजार टीम के साथ मधेपुरा के लिए रवाना किये गये. यह प्रतियोगिता 19 से 28 नवंबर तक मधेपुरा के स्टेडियम में होगी. टीम को रवाना करते हुए उपस्थित लोगों ने विजयी होने का आशीष दिया.
