15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कराटे में क्षेत्रीय प्रतिभाएं बना रही हैं अंतरराष्ट्रीय पहचान

शेखपुरा : बिहार राज्य युवा, संस्कृति एवं कला विभाग के द्वारा बुधवार को यहां राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य भर के लगभग 400 खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल हुए हैं. जिला प्रशासन द्वारा सभी को ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों […]

शेखपुरा : बिहार राज्य युवा, संस्कृति एवं कला विभाग के द्वारा बुधवार को यहां राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य भर के लगभग 400 खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल हुए हैं. जिला प्रशासन द्वारा सभी को ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गयी है.

जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों के सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया है. सभी खिलाड़ियों को स्थानीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रावास में ठहराया गया है. स्थानीय अभ्यास मध्य विद्यालय में राज्य भर के जमा बालिका कराटे टीम के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. समारोह का उद्घाटन एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा ने किया.
इस अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सहित खेल विभाग से जुड़े हुए कई अधिकारी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद टूर्नामेंट में शामिल सभी बालिकाओं ने आकर्षक मार्च पास्ट किया. समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर एडीएम ने सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील की.
उन्हें हार जीत के बदले अपने खेल पर ध्यान देने को कहा. टूर्नामेंट में पटना, नालंदा, भोजपुर, कटिहार, मुंगेर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, वैशाली, बेतिया, बांका, मधुबनी, बक्सर, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, दरभंगा, भोजपुर आदि 19 जिलों से बड़ी संख्या में बालिका खिलाड़ी शामिल हुई हैं. यह टूर्नामेंट 14, 17 और 19 आयु वर्ग में आयोजित है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel