शेखपुरा : केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, रेलवे का निजीकरण, देश की अर्थव्यवस्था की बदतर स्थिति, हत्या, बलात्कार की लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.
सरकार की गलत नीतियों के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था चौपट होती जा रही है. तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार के कारण गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. वहीं बिचौलिये व अधिकारी मालामाल हो रहे हैं.
इन सबके बीच सरकार केवल विकास और अपराध नियंत्रण के आकड़ों की बाजीगरी का खेल खेल कर अपना पीठ थपथपाने में मस्त है. उन्होंने कहा कि सरकार के झूठे वायदे से आम जनता अब पूरी तरह तंग हो चुकी है. आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
इस आक्रोश मार्च में रालोसपा के प्रदेश महासचिव विपिन चौरसिया, जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, बीआइपी के जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष मोफिज इमाम, रालोसपा छात्र जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, पप्पू राज, सुनील रजक, अमीर कुमार, सुभाष सिंह, सत्यनारायण चौहान, सुरेश महतो, सुरेंद्र दास, रामजन्म पासवान, सरयुग महतो, राजेश्वर महतो, महेंद्र राम, सहदेव चौरसिया, राकेश कुमार, राजकुमार महतो, बालेश्वर यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर युवा रालोसपा के जिलाध्यक्ष देवन मुखिया, वरिष्ट नेता देवेंद्र कुशवाहा ने भी आक्रोश मार्च निकाला जिसमें दर्जनों नेता शामिल थे.
