बिहारशरीफ : जिले में मैट्रिक विद्यार्थियों की सेंटअप परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. जिले के 50 हजार से अधिक विद्यार्थी मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इस संबंध में डीइओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
Advertisement
सेंटअप परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में नहीं होंगे शामिल जिले के 50
बिहारशरीफ : जिले में मैट्रिक विद्यार्थियों की सेंटअप परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. जिले के 50 हजार से अधिक विद्यार्थी मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इस संबंध में डीइओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा को लेकर […]
परीक्षा को लेकर सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश दिया गया है. परीक्षा में कदाचार अथवा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मामले में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है.
11 नवंबर को विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा होगी. मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को इस सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होना अत्यंत आवश्यक है. परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले अथवा अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी मुख्य परीक्षा से वंचित हो जायेंगे. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा परीक्षा संचालन की निगरानी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement