शेखपुरा : किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन स्थित तत्काल टिकट काउंटर पर कालाबाजारी की नीयत से जबरन टिकट कटाने की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंची आरपीएफ टीम और स्थानीय पब्लिक के बीच विवाद हो गया. इस दौरान हुई हाथापाई में भीड़ ने छापेमारी टीम में शामिल आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रामसुमेद की वर्दी फाड़ दी. साथ बोलेरो गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी.
वहीं, जमकर हाथापाई हुई. हाथापाई के बीच आरपीएफ टीम को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पर रेल पुलिस के अलावा टाउन थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया. अधिकारियों ने बताया की रेलवे सब इंस्पेक्टर रामसुमेद ने छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध मुकेश कुमार और लड्डू कुमार को हिरासत में ले लिया. इस घटनाक्रम के बीच रेलवे स्टेशन स्थित इंदायपर मुहल्ले के लोगों ने हंगामा मचाया और सब इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई की.