27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शा पलटने से बच्चे की मौत, जाम की सड़क

बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को नगर पर्षद के नारायणपुर मुहल्ले में एक इ-रिक्शा के पलटने से चार वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुहल्ले के सुनील चौधरी का चार वर्षीय बेटा गोलू कुमार अपने घर के पास सड़क के किनारे खेल रहा था, तभी अपनी क्षमता से ज्यादा […]

बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को नगर पर्षद के नारायणपुर मुहल्ले में एक इ-रिक्शा के पलटने से चार वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुहल्ले के सुनील चौधरी का चार वर्षीय बेटा गोलू कुमार अपने घर के पास सड़क के किनारे खेल रहा था, तभी अपनी क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ढो रहे इ-रिक्शा का चक्का सड़क के गड्ढे में चला गया, जिससे वह पलट गया व बच्चे के सिर पर गिर पड़ा.

घटना में बालक अचेत हो गया. घर में मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गये, जहां मौजूद चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने इ-रिक्शा को अपने कब्जे में लेकर सड़क को जाम कर दिया. घंटों यातायात बाधित रहने के बाद बीडीओ कमला कुमारी ने पीड़ित परिजनों को सहायता योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि का चेक देकर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें