22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय के कार्यों से जी चुराने वालों पर भड़कीं डीएम

शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने समाहरणालय के मंथन सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की नली-गली योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की. लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण नहीं करने वाले बीडीओ एवं पंचायत के सचिव चेतावनी दी गयी कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर […]

शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने समाहरणालय के मंथन सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की नली-गली योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की.

लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण नहीं करने वाले बीडीओ एवं पंचायत के सचिव चेतावनी दी गयी कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपूर्ण कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
राशि लेकर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं संबंधित सचिव पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. जिले में कुल वार्डों की संख्या 712 है, जिसमें से हर घर तक नल का जल योजना में 134 वार्ड में कार्य शुरू किया गया है. इसमें से 139 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है. 25 वार्ड में कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है.
सदर प्रखंड शेखपुरा में इस योजना की स्थित सबसे खराब पायी गयी है. बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि यथाशीघ्र योजना को गुणवत्ता युक्त पूर्ण करना सुनिश्चित करें. सभी 54 पंचायतों के सभी वार्डों में हर वार्ड में दीवार लेखन कर संवेदक का नाम, किस विभाग के द्वारा काम किया गया है एवं प्राक्कलित के साथ पूर्ण विवरण लिखने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें