राजगीर (नालंदा) : सोमवार की अहले सुबह बस स्टैंड के पास बेखौफ अपराधियों ने घर में घुस कर एक 18 वर्षीय युवती को गोली मार दी. चिंताजनक स्थिति में जख्मी लड़की को उसके अभिभावकों ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. फिलहाल लड़की की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने राजगीर-बिहारशरीफ फोर लेन को बस स्टैंड के पास और ब्लॉक मोड़ के पास जाम कर दिया.
Advertisement
घर में घुस बदमाशों ने युवती के पेट में मारी गोली, पीएमसीएच में भर्ती
राजगीर (नालंदा) : सोमवार की अहले सुबह बस स्टैंड के पास बेखौफ अपराधियों ने घर में घुस कर एक 18 वर्षीय युवती को गोली मार दी. चिंताजनक स्थिति में जख्मी लड़की को उसके अभिभावकों ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. फिलहाल लड़की की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना से […]
इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर पहुंची राजगीर थाने की पुलिस ने लड़की के घर के सामने एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान करने में सफल रही. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान हो गयी है. शीघ्र ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
एक जिंदा कारतूस भी बरामद : जानकारी के अनुसार राजगीर बस स्टैंड निवासी रामलखन यादव की सबसे छोटी पुत्री 18 वर्षीय प्रियंका कुमारी अहले सुबह घर की सफाई की रही थी. घर का दरवाजा खुला था. इसी का फायदा उठाकर एक बाइक पर सवार दो अपराधी घर में घुस आये और प्रियंका को पेट में एक गोली मार दी और फरार हो गये.
इस दौरान अपराधियों का एक जिंदा कारतूस भी वहीं गिर गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. गोली की आवाज सुन घर के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और युवती को आनन-फानन में राजगीर अस्पताल ले गये, परंतु वहां कोई चिकित्सक के नहीं होने की वजह से वे वापस लौटकर इलाज के लिए सीधे पटना चले गये.
पांच मिनट पहले ही घर से निकले थे रामलखन यादव : बताया जाता है कि रामलखन यादव पेशे से ड्राइवर है. वह अपनी खुद की फोर व्हीलर गाड़ी को सुबह में घर के आगे धोया और फिर लेकर बस स्टैंड की ओर चल दिया. इसी दौरान उनकी बेटी प्रियंका कुमारी किसी आशंका से परे वह दरवाजे को खुला छोड़कर घर को धोने लगी.
इसी का फायदा उठाकर अपराधी घटना को अंजाम दे आराम से भाग निकले. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, जब तक रामलखन यादव गाड़ी धो रहे थे, तब तक अपराधी होटल के पास ही मंडराते रहे और जैसे ही वह गाड़ी लेकर बस स्टैंड की ओर गया, तभी अपराधी पैदल चलकर घर में घुस गया.
पुलिस व जनप्रतिनिधियों के समझाने पर हटाया जाम : फोरलेन को जाम किये आक्रोशित लोगों को पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब लोगों ने जाम हटाया.
सीसीटीवी फुटेज से हुई अपराधियों की पहचान
गोली मारने वाले अपराधी दोनों युवक हैं. ये दोनों बाइक पर सवार होकर आये थे. बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल के सामने अपनी बाइक लगायी थी. उनमें से एक युवक पैदल सड़क पार कर घर में घुसा, फिर घटना को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
लड़की को चाकू मारकर किया लहूलुहान
हिलसा (नालंदा). जबरन शादी करने तथा छेड़खानी करने का विरोध किये जाने पर एक युवक ने गांव की एक लड़की को चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया. दबंगों के बढ़ते दबाव के चलते पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पायी.
मामला हिलसा थाने के मई गांव से जुड़ा है. बताया जाता है कि हिलसा थाने के मई गांव निवासी दयानंद पासवान की लड़की से गांव का ही एक युवक जबरन शादी करना चाहता था. दो दिन पूर्व उक्त युवक ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के हाथ में चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया.
इस मामले में प्राथमिकी के लिए हिलसा थाने में आवेदन दिया गया है, परंतु गांव के कुछ दबंग लोगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आवेदन वापस लेने का दबाव बनाया. इससे सहमे पीड़ित परिवार के थाने में सूचना देने से पूर्व आरोपित के परिजन भी थाने में आ गये और केस नहीं करने की धमकी दी. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement