शेखपुरा : बिहार के उपचुनाव में विपक्ष की जीत के पीछे एनडीए प्रत्याशी चयन से लेकर अन्य मामलों में चूक बताया है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में उपचुनाव में एनडीए की हार की समीक्षा की जायेगी. मंत्री ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर भी प्रकाश डाला.
Advertisement
उपचुनाव में प्रत्याशी चयन में चूक एनडीए की हार का कारण : श्रवण
शेखपुरा : बिहार के उपचुनाव में विपक्ष की जीत के पीछे एनडीए प्रत्याशी चयन से लेकर अन्य मामलों में चूक बताया है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में उपचुनाव में एनडीए की हार की समीक्षा की जायेगी. मंत्री ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वन […]
उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र को वर्तमान 15 से 33 प्रतिशत भू-भाग पर किया जायेगा. यह लक्ष्य जल जीवन और हरियाली योजना के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा. इसके अलावा जलवायु संरक्षण के लिए इस योजना के तहत जल संचय की भी विस्तृत योजना तैयार की गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना के तहत पूरे राज्य में 32 हजार से ज्यादा योजनाओं की नींव भी डाल दी है.
निकटवर्ती जमुई जिले से एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे मंत्री ने सोमवार को यहां सरकारी अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हरियाली योजना के तहत इस साल 45 लाख से ज्यादा पौधे मनरेगा के तहत लगाये जायेंगे. इसी प्रकार अगले साल भी यह कार्य सतत जारी रहेगा. उन्होंने इस कार्य की प्रभावी सफलता को लेकर सभी लोगों को इस योजना से जुड़ने की अपील की. उन्होंने लोगों को वृक्ष लगाने और उसका पालन-पोषण करने की भी अपील की.
उन्होंने जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों के आलोक में सभी सरकारी और निजी भवनों और चापाकलों में वाटर हार्वेस्टिंग संयंत्र और सोख्ता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए सभी तालाब, पोखर, पइन ,आहार, कुओं आदि परंपरागत जलस्रोत्र का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य की छोटी नदियों में जमा सिल्ट भी बाहर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement