शेखपुरा : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जिले के अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव निवासी भरत पासवान की कथित हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग का दल सोमवार को बेलछी का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिला. आयोग का दल ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. दल का नेतृत्व आयोग के सदस्य योगेन्द्र पासवान कर रहे थे. उन्होंने इस जघन्य घटना को लेकर जिलाधिकारी और एसपी से मुलाकात की.
सदस्य ने इस मामले के सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने मृतक के परिजनों को मिलने वाले हर प्रकार की सरकारी सहायता राशि भी जल्द प्रदान करने की मांग की है. परिजनों से मिलने के बाद सदस्य योगेंद्र पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मीडिया में आयी रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया.
आयोग का एक दल उनके नेतृत्व में यहां पहुंचा. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति पर होने वाले अत्याचार से निबटने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है. इस मामले में आयोग केवल अपराधी की गिरफ्तारी या सजा ही नहीं चाहती, बल्कि सरकार और आयोग पीड़ित को न्याय प्रदान करने का कार्य करती है.
सहायता राशि का दिया गया चेक
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने मृतक भरत पासवान के परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करायी. आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने मृतक की विधवा को चार लाख बारह हजार पांच सौ रुपये का सरकारी चेक प्रदान किया. इस अवसर पर अरियरी बीडीओ सहित कई स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित थे. आयोग के सदस्य ने बीडीओ को मृतक के परिवार को तीन का राशन और केरोसिन देने का निर्देश दिया. सदस्य ने मृतक की विधवा को पेंशन देने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर भी देने का निर्देश दिया.
