शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने कई स्कूलों का दौरा किया. जिला मुख्यालय स्थित तीन स्कूलों को निजी स्कूलों के तर्ज पर आधुनिक बनाये जानेवाले स्कूलों के आधारभूत संरचना की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने नये लुक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया है.
Advertisement
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें : डीएम
शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने कई स्कूलों का दौरा किया. जिला मुख्यालय स्थित तीन स्कूलों को निजी स्कूलों के तर्ज पर आधुनिक बनाये जानेवाले स्कूलों के आधारभूत संरचना की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने नये लुक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया है. आकांक्षी जिले में शुमार नीति आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र […]
आकांक्षी जिले में शुमार नीति आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव को लेकर यह निर्णय लिया है. जिलाधिकारी के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी और नीति आयोग के अधिकारी भी शामिल थे.
जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड के अभ्यास मध्य विद्यालय और हसनगंज स्थित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने स्कूल में बच्चों से भी रूबरू होकर उनके पठन- पाठन की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों की ड्रेस में नहीं रहने पर चुटकी ली. जिलाधिकारी ने क्लास में बच्चों के मॉनीटर के बनने और उसके कार्यों की भी जानकारी ली. विद्यालय में अनुशासन को लेकर भी बच्चों से फीडबैक प्राप्त किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के इस भ्रमण कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में काफी गहमागहमी बनी रही. जिलाधिकारी ने सरकार की मंशा के अनुरूप सभी आवश्यक कार्य ससमय निबटाने का आदेश अधिकारियों को दिया.
गौरतलब है कि नीति आयोग के तहत पिरामल फाउंडेशन को जिला मुख्यालय स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय, हसनगंज मध्य विद्यालय और डीएम उच्चतर माध्यमिक मोडल विद्यालय को निजी विद्यालय के तहत विकसित करने का टास्क दिया गया है.
इस प्रयास के तहत विद्यालय का रंग- रोगन आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है. विद्यालय में पठन- पाठन के सभी अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है. जिलाधिकारी के विद्यालय के भ्रमण के बाद इस टास्क को पूरा करने में अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement