15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के बीच किया गया फलदार पौधों का वितरण

बरबीघा (शेखपुरा) : आदर्श विद्या भारती स्कूल परिसर में दीपावली एवं छठपूजा की छुट्टी के समय मिशन हरियाली नूरसराय के बैनर तले फलदायक वृक्ष अमरूद, कटहल, शरीफा के पौधों का वितरण बच्चों के बीच किया गया. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजीव कुमार ने जन जीवन हरियाली के लिए अधिक- से- […]

बरबीघा (शेखपुरा) : आदर्श विद्या भारती स्कूल परिसर में दीपावली एवं छठपूजा की छुट्टी के समय मिशन हरियाली नूरसराय के बैनर तले फलदायक वृक्ष अमरूद, कटहल, शरीफा के पौधों का वितरण बच्चों के बीच किया गया. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजीव कुमार ने जन जीवन हरियाली के लिए अधिक- से- अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए 33 प्रतिशत भू-भाग पर वन आवश्यक है लेकिन अपने बिहार में मात्र सात फीसदी ही वन है. पेड़ पौधे की कमी से ऑक्सीजन कमी हो रही है, जिससे जीना दुर्लभ हो गया है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को जागरूक बनने को कहा.
मिशन हरियाली नूरसराय के संरक्षक राजीव रंजन भारती ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए कार्बन के उत्सर्जन में कमी लाना होगा और धरती पर हरियाली बढ़ाना होगा. मौके पर मिशन हरियाली की टीम मनोज राय, विवेक कुमार, संजय कुमार के अलावा विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ शिक्षकगण अर्जुन प्रसाद, राजा बाबू, सत्यजीत पटेल, संजय कुमार, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, भागवत प्रसाद, अवध किशोर, पारस कुमार, रविशंकर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel