शेखपुरा : जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर स्थित मुरारपुर गांव के पास टाटी नदी के पास सड़क लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर साइकिल सवार युवक को गोली मार दी. इससे उसकी हालत नाजुक हो गयी है. जख्मी युवक ऐझी गांव निवासी सीताराम महतो का पुत्र सुनील उर्फ मक्कू महतो (30 वर्ष) है. युवक को गोली मारने के बाद अपराधी भाग गये. गोली लगने के बाद युवक कुछ दूर तक दौड़ कर भागा और मुरारपुर गांव की ओर से बाइक पर आते हुए एक व्यक्ति को देख वह रुका और आपबीती बतायी. इसके बाद वह बेहोश हो गया.
इसके बाद बाइक सवार व्यक्ति व शेखपुरा बाजार निवासी उपेंद्र प्रसाद उसे तुरंत अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे उसके गांव ऐझी तक पहुंचाया और फिर उसे दूसरे रास्ते से परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची.
इस संबंध में जख्मी को उसके गांव पहुंचाने वाले व्यक्ति उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह किसी काम से मुरारपुर गये हुए थे और देर शाम वापस जब वह शेखपुरा की ओर लौट रहे थे, तभी टाटी नदी से पहले उन्हें अपनी ओर दौड़कर आते हुए युवक सुनील पर नजर पड़ी. तब सुनील ने उन्हें बताया कि लुटेरों ने उसे गोली मार दी है और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद वे उसे लेकर उसके गांव तक पहुंचे.
बिहार केसरी के सपने को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि
बरबीघा (शेखपुरा). सोमवार को नवादा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित लोजपा के सांसद चंदन कुमार ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों का हालचाल लिया.
उन्होंने अपने काफिले के साथ गंगटी, शेखपुरवा, भदरथी, कुसेड़ी, पिंजड़ी सहित अनेक गांवों का दौरा किया. उन्होंने गंगटी गांव की दलित बस्ती से शेखपुरबा गांव तक नल जल योजना के लिए विभाग से संपर्क कर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया.
महमदा संपर्क रोड निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होने की घोषणा की. चिर-प्रतीक्षित बरबीघा में मेहुस गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए उन्होंने लोगों को बताया कि 23 अक्तूबर को इसका टेंडर हो जायेगा, जबकि 30 अक्तूबर से इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जिस पर लोगों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की. चंदन कुमार के साथ जदयू जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधुकर रंजीत कुमार सिंह, बुद्धन जी, अविनाश कुमार, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद थे.
मेगा स्वास्थ्य मेला मेहुंस में आज
शेखपुरा. बुधवार को जिले के सदर प्रखंड के मेहुंस गांव में आयोजित होनेवाले मेगा स्वास्थ्य मेला सह ग्रामीण विकास शिविर की तैयारियों का जायजा लेने सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
यह विशाल स्वास्थ्य शिविर गांव के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित किया जा रहा है. स्वास्थ्य मेले को लेकर कई काउंटर और स्टॉल लगाये गये हैं. मेला सह शिविर का विधिवत उद्घाटन शेखपुरा की जिलाधिकारी इनायत खान 23 अक्तूबर को यहां पहुंचकर करेंगी. इस मेले में कई रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे.
मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का ग्रेडिंग टेस्ट
शेखपुरा. दादी बलसारा मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा रामाधीन महाविद्यालय में ग्रेडिंग टेस्ट कराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए ग्रेडिंग टेस्ट में हिस्सा लिया. इस टेस्ट में शेखपुरा ही नहीं नालंदा, बेगूसराय तथा पटना के खिलाड़ी भी शामिल हुए.
इसकी जानकारी देते हुए मार्शल आर्ट के कोच शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि कुल 24 छात्रों का ग्रेडिंग टेस्ट कराया गया. इनमें विकास कुमार, सुशांत कुमार, मुन्ना कुमार, अखिलेश कुमार, मोहित कुमार, धीरज कुमार, बंटू कुमार, विवेक कुमार सहित कई अन्य खिलाड़ी शामिल हुए.
इन खिलाड़ियों में दो खिलाड़ियों को ग्रीन बेल्ट, छह खिलाड़ियों को येलो बेल्ट, चार खिलाड़ियों को ब्लू बेल्ट तथा दो खिलाड़ियों को ग्रीन बेल्ट मिला. इस दौरान खिलाड़ियों ने आपस में नॉट फाइट भी किया तथा कई हैरतअंगेज करतब दिखाये, जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव रोहित कुमार, जूनियर प्रशिक्षक रवीश कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी दीपू कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
दो शराबी गिरफ्तार
शेखपुरा. पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार किया. मनोज महतो और सुरेंद्र बिंद जिले के अरियरी प्रखंड के सनैया गांव के रहनेवाले हैं. इस संबंध में थाना पुलिस ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.
पेंशन के लिए वृद्ध महिला ने लगायी गुहार
चेवाड़ा (शेखपुरा). आधार नंबर की गड़बड़ी के कारण महीनों से वृद्धावस्था पेंशन से वंचित वृद्ध महिला ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले को लेकर चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चिंतामनचक निवासी वृद्ध महिला लगिया देवी ने बताया कि पहले उन्हें आसानी से पेंशन का भुगतान हो जाता था लेकिन खाता में भुगतान करने और आधार कार्ड लिंक कराने के बाद उनका भुगतान नहीं हो पाया है.
प्रखंड मुख्यालय में जब जाकर इसका पता लगाया तो कर्मी ने उन्हें बताया कि जो आधार नंबर उनके द्वारा लिंक कराया गया है, वह गलत है. वह नंबर पश्चिमी चंपारण जिले के प्राण महतो के नाम से पेंशन भुगतान हो रहा है. इसलिए उन्हें भुगतान नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में बीडीओ सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाली संस्था की गड़बड़ी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
पलायन रोकने को जीविका लगायेगा रोजगार मेला
शेखपुरा. गुरुवार को समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड परिसर में जीविका द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक -युवतियों के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है.
इसमें दस से ज्यादा निजी कंपनियों के द्वारा मार्गदर्शन -सह- रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इससे जिले के ग्रामीण बेरोजगारों को अब पलायन नहीं करने का दावा किया गया है. बेरोजगारों के लिए यहां उन्हें उम्मीद की एक नयी किरण मिलेगी. जॉब फेयर में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी देने के उद्देश्य से कई बड़ी कंपनियों के आने की संभावना है.
जहां पांचवीं पास से अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष हो, सुबह 11 बजे से भाग ले सकते हैं. इस रोजगार मेले में निजी कंपनियों के अलावा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के साथ-साथ आरसेटी एवं जिला अग्रणी बैंक के भी काउंटर पर बेरोजगारों को रोजगार के साथ-साथ परामर्श -सह-मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा.
