बरबीघा (शेखपुरा) : प्रशासन एवं विभिन्न पूजा समितियों के सक्रिय सदस्यों की मुस्तैदी के कारण क्षेत्र में दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विजयादशमी के पश्चात परंपरा के अनुसार झंडा चौक स्थित बड़ी देवी जी की प्रतिमा के विसर्जन प्रक्रिया प्रारंभ होते ही क्षेत्र के सभी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए जुलूस निकालकर गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ विसर्जन किया.
Advertisement
प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ शांतिपूर्वक दुर्गापूजा समाप्त
बरबीघा (शेखपुरा) : प्रशासन एवं विभिन्न पूजा समितियों के सक्रिय सदस्यों की मुस्तैदी के कारण क्षेत्र में दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विजयादशमी के पश्चात परंपरा के अनुसार झंडा चौक स्थित बड़ी देवी जी की प्रतिमा के विसर्जन प्रक्रिया प्रारंभ होते ही क्षेत्र के सभी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए जुलूस निकालकर गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़े […]
प्रत्येक पूजा समितियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के कारण जुलूस अनुशासित रूप में निर्धारित रास्ते से होते हुए विसर्जन के लिए अधिकांशत: गांधी सरोवर तालाब एवं अन्य गांव के निकटवर्ती तालाब एवं पोखर के लिए प्रस्थान किया गया. इस बीच विभिन्न पूजा समिति सदस्यों के द्वारा यह बताया गया कि कुछ जगहों पर सरकारी पोलों पर लाइट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उत्पाती लोगों के द्वारा काफी शोरगुल मचाया गया.
वहीं, मुख्य बाजार के कुछ जगहों पर व्यवसायियों को अपने दुकानों पर लगाये गये पोस्टर और बैनर को उत्पातियों के द्वारा नष्ट कर दिया गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है. इन छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर क्षेत्र में शांतिपूर्वक दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को लोगों ने धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement